17.3 C
Munich
Friday, September 6, 2024

IND-SL सीरीज के शेड्यूल में बदलाव, 26 की जगह अब इस दिन से खेले जाएंगे मैच

Must read


नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली आगामी लिमिटेड ओवर की सीरीज के शेड्यूल में बदलाव हुआ है. बीसीसीआई ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. टीम इंडिया का पहले श्रीलंका का दौरा 26 जुलाई से शुरू होना था लेकिन अब यह एक दिन बाद होगा. भारतीय टीम इस महीने के अंत में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैचों के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. कार्यक्रम के पहले शेड्यूल के अनुसार पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 26 जुलाई को खेला जाना था, लेकिन अब यह 27 जुलाई को होगा.

इसके बाद दो टी20 मैच 28 जुलाई और 30 जुलाई को होंगे. सभी मुकाबले पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. एक अगस्त से शुरू होने वाला पहला वनडे अब दो अगस्त को खेला जाएगा. इसके बाद 4 अगस्त और 7 अगस्त को बाकी वनडे होंगे. सभी वनडे कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.

पंड्या कर सकते हैं टी20 टीम की कप्तानी
बीसीसीआई ने अभी तक श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा नहीं की है. लेकिन बताया जा रहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को वनडे सीरीज से ब्रेक दिया जाएगा. संभावना है कि हार्दिक पांड्या टी20 टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि केएल राहुल को वनडे कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.

टीम इंडिया के साथ गंभीर बतौर हेड कोच जाएंगे श्रीलंका
श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के साथ गौतम गंभीर बतौर हेड कोच जाएंगे. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप 2024 तक था. द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारत ने हाल में टी20 विश्व कप खिताब अपने नाम किया था.

FIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 19:57 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article