नई दिल्ली. रियान पराग ने वनडे क्रिकेट में धमाकेदार एंट्री की है. उन्होंने अपने पहले ही वनडे मैच में भारत को तब विकेट दिलाया, जब भारत को इसकी सख्त दरकार थी. रियान पराग ने इसके साथ ही अपना नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में दर्ज करा लिया है, जिन्होंने अपने पहले ही वनडे मैच में विकेट लिया है.
भारत और श्रीलंका के बीच बुधवार को तीसरा वनडे खेला जा रहा है. भारत के लिए यह करो या मरो जैसा मुकाबला है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच टाई हो गया था. दूसरे मैच में श्रीलंका ने भारत को 32 रन से हराया था. भारत को यह सीरीज बराबर कराने के लिए तीसरा मैच जीतना जरूरी है. अगर भारत तीसरा वनडे हारा तो सीरीज भी हार जाएगा.
श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. ओपनर अविष्का फर्नांडो और पथुम निसंका ने 89 रन की ओपनिंग पार्टनरिशप की. अक्षर पटेल ने पथुम निसंका (45) को आउट कर भारत को पहली कामयाबी दिलाई. दूसरे छोर पर जमकर खेल रहे अविष्का फर्नांडो शतक की ओर बढ़ चले. उनकी बेहतरीन पारी की बदौलत श्रीलंका ने एक समय 1 विकेट पर 171 रन बना लिए थे.
भारत की मुश्किलें बढ़ती जा रही थीं. तभी अपना पहला वनडे मैच खेल रहे रियान पराग ने कमाल किया. उन्होंने शतक के करीब पहुंच चुके अविष्का फर्नांडो को एलबीडब्ल्यू कर उनकी पारी पर विराम लगा दिया. अविष्का ने 102 गेंद खेलकर 96 रन बनाए.
रियान पराग यहीं नहीं रुके. उन्होंने 12 रन बाद ही भारत को एक और कामयाबी दिलाई. इस बार रियान ने श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका (10) को आउट किया. इससे श्रीलंका का स्कोर 3 विकेट पर 183 रन हो गया. भारत ने अविष्का फर्नांडो और असलंका के आउट होते ही मैच पर पकड़ बना ली. देखते ही देखते स्कोर 6 विकेट पर 199 रन हो गया. इन छह विकेट में 3 रियान पराग ने दिलाए. उन्होंने अविष्का और असलंका के बाद दुनिथ वेलालागे (2) को भी आउट किया.
Tags: India Vs Sri lanka, Indian Cricket Team, Riyan parag
FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 17:17 IST