7.2 C
Munich
Friday, September 13, 2024

भारत- साउथ अफ्रीका के 5 सूरमा… जिनपर T20 WC 2024 फाइनल में रहेंगी नजरें

Must read


हाइलाइट्स

कोहली को रबाडा से रहना होगा सतर्क रोहित को परेशान कर सकते हैं बाएं हाथ के पेसर यानेसन

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में शनिवार को साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. भारतीय टीम को लंबे समय से खिताब का इंतजार है वहीं साउथ अफ्रीका पहली बार चैंपियन बनने को आतुर है. विश्व कप फाइनल बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. दोनों टीमें इस विश्व कप में बिना कोई मैच हारे फाइनल में पहुंची हैं. दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर शामिल हैं जो अकेले अपने दम पर मैच का रिजल्ट अपनी ओर मोड़ सकते हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज परेशान करते आए हैं. इसका फायदा फॉर्म में चल रहे साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसन उठा सकते हैं. वैसे आंकड़ें रोहित के पक्ष में हैं जो टी20 मैचों में 9 पारियों में यानसन का सामना कर चुके हैं और सिर्फ एक बार उनकी गेंद पर आउट हुए हैं.

भारतीय टीम भले ही टी20 विश्व कप में अभी तक अपराजेय रही है. लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli vs Kagiso Rabada) का फॉर्म चिंता का सबब है. जो 7 मैचों में सिर्फ 75 रन बना सके हैं. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा 8 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं और उनका इकॉनॉमी रेट छह से कम रहा है. कोहली को रबाडा की गेंदों का सामना करते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. रबाडा 12 पारियों में 4 बार कोहली को आउट कर चुके हैं.

टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में बने 525 रन… 89 साल पुराना रिकॉर्ड हुआ धुआं- धुआं, 292 रन की हुई बड़ी साझेदारी

VIDEO: ऊपर डालेगा तो… रोहित की बातचीत स्टंप माइक में हुई कैद, सूर्या से किया वादा अगली गेंद पर निभाया

ऋषभ पंत और केशव महाराज में होगा दिलचस्प मुकाबला
ऋषभ पंत और केशव महाराज (Rishabh Pant vs Keshav Maharaj) के बीच मुकाबला रोचक होगा. पंत अभी तक 7 मैचों में 171 रन बना चुके हैं. महाराज ने 9 विकेट लिए हैं. पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. और पहले दस ओवर में उनका सामना महाराज से हो सकता है. पंत को उनके गैर पारंपरिक शॉट्स खेलने से बचाने के लिए महाराज को सटीक गेंदबाजी करनी होगी.

डिकॉक और बुमराह में होगी रोचक जंग
क्विंटन डिकॉक ने इस विश्व कप के आठ मैचों में 204 रन बनाए हैं. अब उनका सामना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Quinton de kock vs Jasprit Bumrah) से होगा जो 4.12 की इकॉनॉमी रेट से 13 विकेट ले चुके हैं. डिकॉक को बुमराह के सामने बेहद संभलकर खेलना होगा. हेनरिक क्लासेन स्पिनरों को खेलने में माहिर हैं लेकिन इस विश्व कप में आठ मैचों में 138 रन ही बना सके हैं. उन्हें अक्षर और कुलदीप के सामने सावधान रहना होगा.

Tags: Icc T20 world cup, Ind vs sa, Kagiso rabada, Rishabh Pant, Rohit sharma, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article