18.1 C
Munich
Friday, September 20, 2024

भारत से मिली हार पर झुंझलाए दिग्गज, किया अपशब्द का इस्तेमाल, ऐसा गंदा रिएक्शन

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतकर साउथ अफ्रीका की उम्मीदों को जोरदार झटका दिया. पहली बार किसी विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली प्रोटियाज टीम का सपना रोहित शर्मा की टीम ने तोड़ा और इसकी झुंझलाहट पूर्व क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देकर निकाली. पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने जिस शब्द को हार के बाद इस्तेमाल किया वो भारत में बहुत ही गंदा माना जाता है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल का इंतजार बेसब्री से हर किसी को था. भारतीय फैन जहां अपने कप्तान रोहित शर्मा को 17 साल के भारत के टी20 विश्व कप ट्रॉफी के सूखे को खत्म करता देखना चाहते थे तो वहीं साउथ अफ्रीका के चाहने वाले पहली बार विश्व चैंपियन बनने का सपना देख रहे थे. टीम इंडिया ने सांसे रोक देने वाले मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया.

भारत को टी20 विश्व कप फाइनल में मिली रोमांचक जीत के बाद जहां पूरी दुनिया में टीम के चाहने वाले जश्न में डूब गए तो वहीं साउथ अफ्रीका में गम का माहौल था. पहली बार विश्व कप फाइनल में जगह बनाने वाली टीम को भारत ने हराया. पूर्व साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन इस कदर झुंझलाए कि उन्होंने सोशल मीडिया पर F शब्द तक लिखने से परहेज नहीं किया. उन्होंने जो लिखा उसकी भारत में आलोचना होना लाजमी है. यह हार दिल तोड़ने वाली रही लेकिन भावनाओँ में वो अपनी शालीनता भूल गए.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article