13.6 C
Munich
Thursday, September 19, 2024

Ind vs Pak Women's Asia Cup Highlights: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धोया, 15वें ओवर में जीत लिया मैच

Must read


अधिक पढ़ें

IND-W vs PAK-W Women’s Asia Cup 2024 Live Updates: भारत ने महिला एशिया कप में धमाकेदार शुरुआत की है. भारतीय महिला टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान महिला टीम को 7 विकेट से हरा दिया है. भारत ने 109 रन का लक्ष्य 15वें ओवर की पहली गेंद पर हासिल किया. भारत के लिए स्मृति मंधाना (45) और शेफाली वर्मा (40) ने बेहतरीन पारियां खेलीं. यह महिला एशिया कप में भारत की पाकिस्तान पर 12वीं जीत है. महिला एशिया कप श्रीलंका में खेला जा रहा है.

महिला एशिया कप में पाकिस्तानी महिला टीम ने टॉस जीता. पाक कप्तान निदा डार ने पहले बैटिंग का फैसला लिया लेकिन उनकी बैटर उम्मीद पर खरी नहीं उतरीं. पाकिस्तान की सिदरा अमीन ने 25 और तूबा हसन व फातिमा हसन ने 22-22 रन बनाए. इन तीनों के अलावा कोई भी बैटर 20 रन की संख्या नहीं छू सकीं. भारत के लिए सबसे अधिक 3 विकेट दीप्ति शर्मा ने झटके. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.  यह महिला एशिया कप का दूसरा मैच था. टूर्नामेंट के पहले मैच में नेपाल ने यूएई को हराया.

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम का एशिया कप में दबदबा रहा है. अब तक 8 बार एशिया कप हो चुका है. इनमें से 7 बार भारत चैंपियन बना है. वह गत विजेता भी है और श्रीलंका में अपने खिताब बचाने के लिए उतरा है. श्रीलंका में खेला जा रहा एशिया कप इसी साल अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से महत्वपूर्ण है.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article