21 C
Munich
Saturday, June 29, 2024

बेगम साहिबा बेचारी…रोहित के आउट होने पर वाइफ को देख पाक दिग्‍गज ने ले ली मौज

Must read


नई दिल्‍ली. टीम इंडिया पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच के दौरान टॉस जीतकर पहले बैंटिग के लिए पहुंची तो टीम इंडिया पर बड़ा लक्ष्‍य सेट करने की जिम्‍मेदारी थी. विराट कोहली और रोहित शर्मा ओपनिंग करने के लिए आए. जिस अंदाज में विराट और रोहित ने खेलना शुरू किया, माना जा रहा था कि वो पाकिस्‍तान को शुरू से ही बैकफुट पर धकेल कर रखेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. रोहित शर्मा खराब शॉट खेलकर आउट हुए, तो पत्‍नी ऋतिका सजदेह का निराश होना लाजमी था लेकिन ऋतिका की निराशा पर पाकिस्‍तानी दिग्‍गज रमीज रजा मौज ले गए.

दरअसल, रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ स्‍क्वेयर लेग की दिशा में शानदार छक्‍का लगाया. अगले ओवर में उनके बैट से एक चौका भी आया लेकिन तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर शाहीन अफरीदी ने उन्‍हें चलता किया. हिटमैन ने स्‍क्‍वेयर लेग की दिशा में बॉल को फ्लिक किया और वहां मौजूद हैरिस राउफ ने बेहद आसानी से उनका कैच पकड़ चलता किया. मैच के बाद स्‍टार स्‍पोर्ट्स के कैमरा मैन ने पत्‍नी ऋतिका सजदेह को कैमरे पर दिखाया. ऋतिका की निराशा देखते हुए तुरंत ही कॉमेंट्री बॉक्‍स में मौजूद रमीज राजा ने कहा कि बेगम साहिबा बेचारी. रोहित ने अपने इस शॉट से बेगम को निराश कर दिया.

यह भी पढ़ें:- ‘तेल लगाओ डाबर का, विकेट लो बाबर का’ नारे पर ऋषभ पंत ने किया रिएक्‍ट, मुस्‍कुराते हुए बोले- इस तरह की चीजें…

भारत का रिकॉर्ड वर्ल्‍ड कप के मंच पर पाकिस्‍तान के खिलाफ बेहद शानदार है. पाकिस्‍तान की टीम केवल एक मौके पर ही भारत को वर्ल्‍ड कप में हरा पाई है. टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में बाबर आजम और मोहम्‍मद रिजवान की ओपनिंग जोड़ी ने टीम इंडिया को चारों खाने चित कर दिया था. तब भारत की टीम 10 विकेट से यह मैच हार गई थी. न्‍यूयॉर्क की पिच गेंदबाजों के लिए काफी अच्‍छी है. ऐसे में टीम इंडिया को यहां संभलकर खेलना होगा.

Tags: Icc T20 world cup, IND vs PAK, India Vs Pakistan, Ritika Sajdeh, Rohit sharma



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article