7.6 C
Munich
Sunday, October 6, 2024

IND vs PAK T20 World Cup: 3-13, 19 में उलझा पाकिस्तान, नहीं देखा होगा ऐसा गजब का संयोग

Must read


नई दिल्ली. भारत ने विश्व कप 2024 (T20 World cup 2024) में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराया. पाकिस्तान के लिए यह मैच निराशा से भरा रहा. एक समय था जब उनकी जीत पक्की नजर आ रही थी. लेकिन टीम इंडिया ने गेंदबाजों के दम पर उन्हें धूल चटा दी. भारत ने पाकिस्तान को हराया. इसमें गजब के संयोग बने. भारत ने 3-13, 19 के दम पर पाकिस्तान को रुलाया.

मोहम्मद रिजवान को छोड़कर पाकिस्तान के शुरुआती तीन बल्लेबाज 13 रन बनाकर आउट हो गए. इसमें, बाबर आजम, उस्मान खान और फखर जमां का नाम शामिल था. ये सभी खिलाड़ी 13 रन पर ही पवेलियन लौट गए. आजम को बुमराह ने चलता किया. उस्मान खान को अक्षर पटेल ने तो वहीं, फखर जमां का विकेट हार्दिक पंड्या ने लिया. भारत की ओर से रोहित शर्मा भी 13 पर आउट हुए थे.

इसके अलावा मैच में अच्छी गेंदबाजी करने वाले बॉलर्स ने 3 विकेट लिए. पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ और भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए. बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया. 3 बल्लेबाज इस मैच खाता भी नहीं खोल पाए. जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा गोल्डन डक का शिकार हुए. तो वहीं, शाहीन अफरीदी बल्लेबाजी करने के लिए तो आए लेकिन उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिला.

IND vs PAK: पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, फैंस ने शेयर किए मजेदार कॉन्टेंट

19 अंक का भी मैच में महत्वपूर्ण रोल रहा. पाकिस्तान ने 19 ओवर में ये मैच गंवाया. जब बुमराह 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए तो पाकिस्तान को 21 रन चाहिए. उस समय इमाद वसीम और इफ्तिकार अहमद क्रीज पर थे. चाहते तो वे दोनों मैच खत्म कर सकते थे. लेकिन बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी के सामने वे फीके पड़ गए. इफ्तिकार 9 गेंदों में 5 रन बनाकर खेल रहे थे. एक ऑलराउंडर के के रूप में वे मैच जिताने की क्षमता रखते थे. लेकिन उन्होंने अपना विकेट 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर गंवाया. यानी 19 अंक ने भी इस मुकाबले में बड़ी भूमिका निभाई.

मैच की बात करें तो भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 119 का छोटा स्कोर बनाया 120 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की. उसने एक समय 14 ओवर में 3 विकेट पर 80 रन बना लिए थे. लेकिन जसप्रीत बुमराह ने जब मोहम्मद रिजवान को 31 पर क्लीन बोल्ड किया तो पाकिस्तान की टीम पिछड़ गई और 20 ओवर में 113 रन ही बना सकी.

Tags: Icc T20 world cup, India Vs Pakistan, Rohit sharma, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article