रिलीज इमरान खान लिखे पोस्टर के साथ यह प्लेन उड़ा.भारत-पाक मैच के दौरान स्टेडियम के ऊपर ये प्लेन देखा गया.इमरान खान इस वक्त पाकिस्तान की जेल में बंद हैं.
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार रात कुछ ऐसा हुआ, जिससे पड़ोसी देश की राजनीति में भूचाल आना तय है. पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान इस वक्त पाकिस्तान की जेल में बंद हैं. रिहाई के लिए इमरान खान के समर्थकों ने ‘रिलीज इमरान खान’ लिखे एक प्लेन को स्टेडियम के ऊपर से हवा में उड़ाया. पाकिस्तान तहरीक-ए-पाकिस्तान (PTI) अपने नेता इमरान खान की जेल से रिहाई की मांग कर रहे हैं.
इमरान खान के समर्थकों का यह वही पैंतरा है, जिसका इस्तेमाल इमरान खान के नेतृत्व वाली पाक सरकार ने साल 2019 में 50 ओवरों के वर्ल्ड कप के दौरान भारत के खिलाफ किया था. यह वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला गया था. तब पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध बेहद खराब थे. भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान इंग्लैंड के स्टेडियमों में पाकिस्तान ने रिलीज कश्मीर जैसे शब्द लिखे प्लेन ऊपर से उड़ाए थे. ऐसा करने के पीछे उनका मकसद कश्मीर के मसले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाना था. अब उसी तरीके से इमरान खान के समर्थन अपने ही देश की शाहबाज शरीफ की सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- ‘तेल लगाओ डाबर का, विकेट लो बाबर का’ नारे पर ऋषभ पंत ने किया रिएक्ट, मुस्कुराते हुए बोले- इस तरह की चीजें…
Release Imran Khan ✈️ #IndvPak pic.twitter.com/BEwaGFc8xX
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) June 9, 2024