टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार है.पाकिस्तान की टीम केवल एक बार इस टूर्नामेंट में भारत को हरा पाई है.भारत आज के मैच में जीत का बड़ा दावेदार माना जा रहा है.
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक बड़ा मुकाबला होना है. रोहित शर्मा एंड कंपनी के हौसले टूर्नामेंट में पहले से बुलंद हैं. पिछले ही मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को रौंदकर क्रिकेट के इस महाकुंभ का शानदार आगाज किया था. वहीं, दूसरी और बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम पिछले मुकाबले में अमेरिका जैसी नई टीम से बुरी तरह पस्त होने के बाद आज भारत का सामना करेगी. आज होने वाले बड़े मुकाबले से पहले इंग्लैंड की टीम के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन ने ऐसी बात कह दी, जो अगर पाक कप्तान बाबर आजम सुनेंगे तो शायद मैच से पहले ही निराश हो जाएं.
इयोन मोर्ग ने स्काई स्पोट्स से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे लगता है कि भारत की टीम इस टूर्नामेंट में इतनी मजबूत है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी अगर चाहें तो वो दो टीमें चुन सकते हैं और फिर भी वो दोनों ही टीमों के साथ कंपीटिटिव हो सकते हैं. सरल शब्दों में कहें तो मोर्गन यह कहना चाह रहे हैं कि भारत की बी टीम में पाकिस्तान को चुनौती देने का दम रखती है. इयोन मोर्गन की कप्तानी में ही इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवरों का वर्ल्ड कप 2019 अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें:- VIDEO: बाबर की विराट से तुलना पर भड़का दिग्गज, पाकिस्तानी टीम का उड़ाया मजाक, बोला- छुट्टी मनाने आए हैं खिलाड़ी
पाकिस्तान की टीम के हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो मई में बाबर आजम की सेना को इंग्लैंड दौरे पर टी20 सीरीज में 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. फिर आयरलैंड दौरे पर पाकिस्तान तीन मैचों की टी20 सीरीज जैसे-तैसे 2-1 से अपने नाम कर पाया था. पिछले तीन वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैचों के नतीजों की बात करें तो साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी. इसके बाद 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. पिछले साल भारत में हुए 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की टीम ने पाकिस्तान को मात दी थी.
Tags: Babar Azam, Eoin Morgan, IND vs PAK, India Vs Pakistan, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 17:24 IST