19.6 C
Munich
Monday, October 7, 2024

कप्तान हरमनप्रीत ने पाकिस्तान से छीना मैच, भारत ने खोला जीत का खाता

Must read


अधिक पढ़ें

India vs Pakistan Women T20 World Cup 2024  भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आईसीसी टी20 विश्व कप का मुकाबला खेला गया. पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी चुनी.  अरुंधति रेड्डी और श्रेयंका पाटिल की घातक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की टीम 8 विकेट पर 105 रन ही बना पाई. भारत ने ओपनर शेफाली वर्मा के 32 और कप्तान हरमनप्रीत कौर के 29 रन की बदौलत 18.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल किया.

अरुब शाह की जगह पर पाकिस्तान के प्लेइंग इलेवन में डायना बेग की वापसी हुई है. भारतीय ने चोट की वजह से प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. पूजा वस्त्राकर पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगी

भारत की प्लेइंग XI: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, सजीवन सजना, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह।

पाकिस्तान की प्लेइंग XI: मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नशरा संधू, सैयदा अरूब शाह, सादिया इकबाल।

भारत VS पाकिस्तान टी20 हेड टू हेड
भारतीय महिला टीम टी20 फॉर्मेट में अब तक पाकिस्तान के खिलाफ 13 मैच खेल चुकी है. टीम इंडिया ने 10 में जीत हासिल की है जबकि पाकिस्तान के खाते में तीन जीत है. दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप में 6 बार टकराई हैं. यहां भी भारत का पलड़ा ही भारी है. भारतीय टीम को 4 में जीत मिली है जबकि पाकिस्तान दो मुकाबला जीता है.

टीम इस प्रकार हैं:

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष, यास्तिका भाटिया , पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा सोभना, राधा यादव। श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन।

पाकिस्तान: फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह। तस्मिया रुबाब, तुबा हसन

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा।



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article