15 C
Munich
Monday, July 8, 2024

T20 World Cup: जब पाकिस्तान के हाथ-पांव फूले, भारत ने दर्ज की सबसे रोमांचक जीत, खुशी से नाचे गावस्कर, VIDEO

Must read


नई दिल्ली. आपने सुनील गावस्कर को मैदान पर नाचते हुए कम ही देखा होगा. लेकिन पिछले टी20 वर्ल्ड कप में हम सबने देखा कि गावस्कर भारत की जीत के बाद किस कदर नाचे थे. और वह मुकाबला ही ऐसा था, जिसके बारे में कहा जा सकता है कि ना भूतो ना भविष्यति… अब भविष्य तो किसी ने देखा नहीं. इसलिए उसकी बात नहीं करते हैं. बात करते हैं भारत-पाकिस्तान के उस मुकाबले की, जिसने एकबारगी तो फैंस की सांसें ही रोक दी थीं.

भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला 23 अक्टूबर 2023 को मेलबर्न में खेला गया. पाकिस्तान ने 8 विकेट पर 159 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 144 रन बना लिए थे. 20वें ओवर की शुरुआत में विराट कोहली और हार्दिक पंड्या क्रीज पर थे तो गेंद थी मोहम्मद नवाज के हाथ में. नवाज ने पहली ही गेंद पर पंड्या को आउट कर भारतीय टीम पर दबाव बढ़ा दिया. अब भारत को 5 गेंद चाहिए थे 16 रन और स्ट्राइक एंड पर पंड्या की जगह दिनेश कार्तिक आ चुके थे.

दिनेश कार्तिक ने आते ही एक रन लिया और दारोमदार विराट कोहली पर आ गया. विराट ने ओवर की तीसरी गेंद पर 2 रन लिए. इस तरह अब भारत को अब अंतिम 3 गेंद पर 13 रन चाहिए थे. यानी 3 गेंद पर कम से कम दो बाउंड्री चाहिए थीं, जिसमें छक्का भी शामिल हो. फैंस की धड़कनें बेकाबू हो चली थीं. सुनील गावस्कर और इरफान पठान कॉमेंट्री छोड़ बाउंड्री लाइन के करीब आ चुके थे.

विराट कोहली ने ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाया. गेंद कमर की ऊंचाई से ऊपर थी और इस कारण नो करार दी गई. यानी भारत को एक गेंद पर 7 रन मिल गए. अब भारत को 3 गेंद पर 6 रन चाहिए थे, जिसमें एक फ्रीहिट भी शामिल थे. इस बीच नवाज ने वाइड बॉल फेंक कर भारत का काम कुछ आसान कर दिया.

अब भारत को फ्रीहिट समेत 3 गेंद पर 5 रन चाहिए थे. जब लगा कि भारत जीत के बेहद करीब आ गया है, तब फ्रीहिट गेंद पर गजब का नजारा देखने को मिला. नवाज की इस फ्रीहिट वाली बॉल पर विराट क्लीन बोल्ड हो गए. फ्रीहिट होने के कारण आउट होने का सवाल ही नहीं था. गेंद स्टंप्स से लगने के बाद थर्डमैन की दिशा में गई और विराट और दिनेश कार्तिक ने इसका फायदा उठाकर 3 बाई रन दौड़ लिए.

अब दो गेंद पर दो रन चाहिए थे और स्ट्राइक एंड पर दिनेश कार्तिक थे, जो फिनिशर की भूमिका में कई बार कमाल दिखा चुके थे. लेकिन इस बार डीके चूक गए. चूक क्या गए भारतीय टीम को एक तरह से फंसा ही दिया. वे 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए. नवाज की लेग स्टंप के बाहर जाती गेंद पर मोहम्मद रिजवान ने कार्तिक को स्टंप आउट किया.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article