- October 23, 2024, 13:18 IST
- cricket NEWS18HINDI
नई दिल्ली.पुणे में होने दूसरे टेस्ट को लेकर पिच पर किचकिच शुरु हो चुकी है. खबर है कि पिच काफी सूखी और जल्द टूटने के आसार है. ऐसी पिच परस्पिनर का बॉल घूमेगा ये तो तय है पर विकेट लेने वाली वो गेंद होगी जो हवा में स्पिन करेगी पर पिच पर जब गिरेगी तो सीधी रह जाएगी. भारतीय टीम के चारों फिंगर स्पिनर अश्विन,जाडेजा,अक्षर और सुंदर ने अंडर कट करके गेंद को हवा में स्पिन कराने पर काफी काम किया है ताकि जब गेंद सीम के बजाय शाइनिंग पार्ट पर गिरे तो सीधी रह जाए. सीधी गेंदों का फायदा तभी है जब आप ज्यादातर गेंद विकेट की लाइन में गिराए.