21.4 C
Munich
Wednesday, July 16, 2025

4 न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी… जो भारत को चैंपियन बनने से रोक सकते हैं

Must read


Last Updated:

भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड के 4 धाकड़ खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा. ये चारों किसी भी समय मैच का रुख अपनी ओर पलटने का माद्दा रखते हैं. हालांकि भारत इस चैंपियंस ट्रॉफी के लीग …और पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत को इन 4 न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान.

हाइलाइट्स

  • विलियम्सन- रचिन सहित फिलिप्स बल्लेबाजी में मचा सकते हैं तबाही
  • कप्तान सैंटना की फिरकी से भारत को रहना होगा सावधान
  • ग्लेन फिलिप्स बल्लेबाजी और फिल्डिंग में धमाल मचा रहे हैं

नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत लगातार दूसरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बेहद करीब है. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुकी है जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा. न्यूजीलैंड वही टीम है जिसने 25 साल पहले भारत को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हराकर टीम इंडिया के चैंपियन बनने के सपने को तोड़ दिया था. इसलिए भारतीय टीम को मिचेल सैंटनर एंड कंपनी को हल्के में लेने की भूल नहीं करनी होगी. बेशक न्यूजीलैंड की टीम में वो खिलाड़ी इस समय नहीं हैं जिन्होंने साल 2000 के फाइनल में भारत को हराया था लेकिन मौजूदा टीम भी कम नहीं है. इस टीम में 4 खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारत की ट्रॉफी जीत में रोड़ा बन सकते हैं. इनमें एक भारतवंशी भी शामिल है जो इंडिया को हराने को तैयार है.

धाकड़ बल्लेबाज केन विलियम्सन (Kane Williamson) के बारे में हम सभी अच्छी तरह जानते हैं. विलियम्सन ने चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले दो मैचों में बेजोड़ प्रदर्शन किया है. न्यूजीलैंड की बैटिंग की धुरी कहे जाने वाले केन इस समय शानदार लय में हैं. उन्होंने लीग मैच में भारत के खिलाफ 81 रन की पार खेली थी जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में विलियम्सन के बल्ले से 102 रन निकले. उन्होंने टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. भारतीय गेंदबाजों को इस धाकड़ बैटर को जल्दी पवेलियन भेजना होगा. नहीं तो अगर विलियम्सन एक बार जम गए तो फिर उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाएगा. विलियम्सन इस चैंपियंस ट्रॉफी में 4 मैचों में 189 रन बना चुके हैं. उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक दर्ज है.

ICC Champions Trophy Final 2025: 12 साल बाद भारत रच सकता है इतिहास, रोहित- विराट के पास चौथी आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका

Ind vs NZ Final Dream 11: विराट कोहली को बनाएं कप्तान, इस भारतीय को विकेटकीपर, यहां देखें सटीक फैंटेसी टीम

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र इस टूर्नामेंट में शानदार बैटिंग कर रहे हैं. भारतीय मूल के इस खिलाड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 2 शतक जड़ दिए हैं. यह खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर है. रचिन 3 मैचों में 226 रन बना चुके हैं.भारत के खिलाफ धमाका करने को रचिन तैयार हैं. वह स्पिन को बहुत अच्छे से खेलते हैं. फाइनल में टीम इंडिया की जीत में यह युवा रोड़ा अटका सकता है.

ग्लेन फिलिप्स ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के अलावा सुपरमैन कैच की वजह से भी सुर्खियों में हैं. फील्डिंग में धमाका करने वाले फिलिप्स को वर्ल्ड क्रिकेट में जूनियर जोंटी रोड्स कहा जाने लगा है. वह 4 मैचों में 4 कैच पकड़ चुके हैं जिसमें विराट कोहली और मोहम्मद रिजवान के कैच की लोग खूब चर्चा कर रहे हैं.यह खिलाड़ी कम गेंदों में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की काबिलियत रखता है जबकि फील्डिंग में इसका कोई सानी नहीं है. गेंदबाजी में भी फिलिप्स अपनी टीम को अहम योगदान देते हैं.फिलिप्स 4 मैंचों में 141 रन बना चुके हैं. इसलिए फाइनल में फिलिप्स से टीम इंडिया को बचना होगा.

न्यूजीलैंड के कप्तान स्पिनर मिचेल सैंटनर इस टूर्नामेंट में 4 मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं. इस टूर्नामेंट में वह लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. भारतीय बल्लेबाजों को सैंटनर की फिरकी को संभलकर खेलना होगा.क्योंकि दुबई की स्लो विकेट पर सैंटनर भारतीय बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचा सकते हैं. सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सैंटनर ने टेंबा बावूमा और रासी वान डेर डुसन सहित हेनरिक क्लासेन का विकेट लेकर अपनी टीम की ओर मैच का रुख मोड़ दिया. सैंटनर अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड के को आईसीसी ट्रॉफी दिलाना चाहते हैं. इस टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में सिर्फ एक मैच गंवाया है जबकि चार मैच जीते हैं.

homecricket

4 न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी… जो भारत को चैंपियन बनने से रोक सकते हैं



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article