21.4 C
Munich
Wednesday, July 16, 2025

न्यूजीलैंड से 2 फाइनल हार चुका है भारत, आज चुकता होगा हिसाब! इससे आसान मौका कभी मिलेगा भी नहीं

Must read


Last Updated:

IND vs NZ Champions Trophy Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा. दोनों टीमें तीसरी बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में टकराएंगी. न्यूजीलैंड की टीम भारत से 2000 और 2…और पढ़ें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा.

हाइलाइट्स

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा.
  • भारत और न्यूजीलैंड तीसरी बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में टकराएंगे.
  • न्यूजीलैंड की टीम भारत से 2000 और 2021 में भारत से ट्रॉफी छीन चुकी है.

नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा. यह 25 साल में दूसरा मौका है जब दोनों टीमें इस ट्रॉफी के लिए टकराएंगी. साल 2000 में जब सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से भिड़ी थी तो उसे हार का सामना करना पड़ा था. सिर्फ 2000 ही नहीं, डब्ल्यूटीसी फाइनल 2021 में विराट कोहली की टीम से भी न्यूजीलैंड आईसीसी ट्रॉफी छीन चुका है. यह तीसरा मौका है जब दोनों टीमें आईसीसी ट्रॉफी के लिए एकदूसरे से टकराएंगी.

रोहित की टीम ने 8 महीने पहले जीता खिताब 
भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक 6 आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं. ट्रॉफी जीतने की शुरुआत 1983 में कपिल देव की टीम ने की. फिर 2002 में हम चैंपियंस ट्रॉफी के चैंपियन साबित हुए. साल 2007 में हमने टी20 वर्ल्ड कप जीता. चार साल बाद 2011 में भी भारत वर्ल्ड चैंपियन बना. दो साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी हुई और एमएस धोनी की टीम इस बार भी चैंपियन साबित हुई. इसके बाद 29 जून 2024 को भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप जीता.

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से फाइनल कभी नहीं जीते 
भारत की इन 6 ट्रॉफी में एक बात समान है. भारत ने जितनी बार भी आईसीसी ट्रॉफी जीती, उसके सामने न्यूजीलैंड या ऑस्ट्रेलिया नहीं थे. इन टीमों ने आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को हमेशा हराया है. ऑस्ट्रेलिया हमसे 2003 और 2023 का वनडे वर्ल्ड कप और 2023 का डब्ल्यूटीसी ट्रॉफी छीन चुका है. न्यूजीलैंड भी दो बार फाइनल में हरा चुका है. रोहित शर्मा की चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2023 के घाव पर कुछ हद तक मरहम लगाया है. अब न्यूजीलैंड से हिसाब चुकता करने की बारी है.

फिर नहीं मिलेगा ऐसा आदर्श मौका
भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे हैं रोहित ब्रिगेड न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2000 और डब्ल्यूटीसी फाइनल 2021 की हार का बदला लेगी. वो कहते हैं ना कि मौका है और दस्तूर भी. दुबई में खेले जाने वाले फाइनल में भारत के लिए हर तरह की सहूलियत मौजूद है. टीम इंडिया टूर्नामेंट में 4 स्पिनरों के साथ खेल रही है जो बताता है कि पिच और मौसम मनमुताबिक है. दर्शकों का शोर टीम के पक्ष में है. 20 दिन से टीम एक ही शहर में रह रही है और एक ही मैदान पर खेल रही है. सब कुछ जांचा-परखा है. आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इससे आदर्श मौका शायद ही किसी टीम को कभी मिला है. देखते हैं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस मौके पर ट्रॉफी लेकर निकलती है या 19 नवंबर 2023 की तरह निराश करती है.

homecricket

IND vs NZ: न्यूजीलैंड से 2 फाइनल हार चुका है भारत, आज चुकता होगा पूरा हिसाब



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article