9.3 C
Munich
Tuesday, October 22, 2024

107 रन का टारगेट, फिर भी डरी हुई है न्यूजीलैंड की टीम, जजमेंट डे से पहले…

Must read


नई दिल्ली. पहली बार भारत दौरे पर आएपेसर विलियम ओरूके का कहना है कि बेशक टारगेट बहुत छोटा है लेकिन भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ हासिल करना आसान नहीं है. भारत ने बैंगलुरू टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 107 रन का लक्ष्य दिया है. न्यूजीलैंड की टीम पिछले 36 साल में पहली बार भारत में टेस्ट मैच जीतने के करीब पहुंच गई है. न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को दूसरी पारी में 462 रन पर आउट कर दिया जिसमें ओरूरके और साथी तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने मिलकर छह विकेट लिए.

विलियम ओररूके (William ORourke) ने दिन के खेल के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि यहां से जीतना आसान है. हमारे खिलाफ एक विश्व स्तरीय टीम है. लेकिन हमें कल मैदान पर जाने के लिए आत्मविश्वास से भरे रहना होगा. उम्मीद कर रहा हूं कि कल बारिश नहीं होगी और हमें यह असाधारण जीत दर्ज करने का मौका मिलेगा.’ ओरूके ने कहा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच की गति और उछाल के कारण भारत में उनका पहला मैच अभी तक शानदार रहा है.

99 के फेर में फंसे ऋषभ पंत… फिर भी तोड़ डाला धोनी का बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में बने भारत के नंबर वन विकेटकीपर

IND vs NZ: 20 साल पुराना वो गेम प्लान… टीम इंडिया को दिलाएगी जीत? 107 के स्कोर पर किया था उलटफेर

‘यहां यह मेरा पहला मैच था’
बकौल विलियम ओरूके, ‘यहां यह मेरा पहला मैच था. हमने यहां आने से पहले जो उम्मीद की थी, इससे पिच पर थोड़ा अधिक उछाल और गति थी. यह निश्चित तौर पर मेरे जैसे गेंदबाज के मुफीद है.’ पहली पारी में विराट कोहली को आउट करने वाले ओरूरके ने उनके विकेट का विशेष उल्लेख किया. ओरूरके ने कहा, ‘क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक को आउट करना निश्चित रूप से बहुत खास है. निश्चित रूप से आप इन खिलाड़ियों को आगे बढ़ते हुए देख रहे हो. इसलिए यहां आकर उनका विकेट लेना शानदार रहा.’

‘सरफराज और पंत ने न्यूजीलैंड पर दबाव डाला’
इस 23 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा कि सरफराज खान (150) और ऋषभ पंत (99) ने चौथे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम पर काफी दबाव डाला. भारतीय टीम टेस्ट में 107 रन लक्ष्य को डिफेंड कर चुकी है. ऐसे में उसे पता है कि किस तरह छोटे टारगेट का बचाव करना है.

Tags: India vs new zealand



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article