नई दिल्ली. भारतीय टीम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहला टेस्ट बेंगलुरू में खेला जा रहा है. जहां टीम इंडिया की हालत काफी खराब है. भारत ने 34 रन के भीतर ही 6 विकेट गंवा दिए थे. टीम इंडिया की खराब हालत के बीच दिग्गज बैटर अजिंक्य रहाणे ने एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वह नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं.
अजिंक्य रहाणे ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह बैट लेकर प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. रहाणे का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसपर कई यूजर्स रिएक्शंस भी दे रहे हैं. य़ूजर ने उनके इस वीडियो पर कॉमेंट करते हुए लिखा,” वह इस वीडियो को पोस्ट करने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे थे.” एक यूजन लिखा कि आपकी याद आ रही है बैंगलोर में.”
No rest days pic.twitter.com/QUN6lBApnn
— Ajinkya Rahane (@shreyuu_18) October 17, 2024