25.2 C
Munich
Friday, July 5, 2024

अक्षर-कुलदीप की फिरकी में फंसा इंग्‍लैंड, भारत का जीत के साथ फाइनल में प्रवेश

Must read


नई दिल्ली. भारत की टीम ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड को चारों खाने चित कर दिया. अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 172 रनों के बचाव के दौरान कभी भी जोस बटलर की कप्‍तानी वाली टीम को हावी नहीं होने दिया. इंग्‍लैंड की पूरी टीम 17वें ओवर में ऑलआउट हो गई. इससे पहले भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा और सूर्यकुमार यादव भी अपनी फिफ्टी से चूक गए. अब भारत को फाइनल में 29 जून को साउथ अफ्रीका का सामना करना है.

,

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. यह मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8:00 बजे से खेला जाना था. लेकिन बारिश की वजह से यह देर से शुरू हुआ. टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए फाइनल का टिकट कटाया है. उन्‍होंने 2022 के सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड से हार का बदला ले लिया है. मैच में टॉस रात 8:50 पर हुआ. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 171/7 रन बनाए.

,

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीमें 4 बार भिड़ चुकी हैं जहां दोनों को 2-2 मैचों में जीत नसीब हुई है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों का आमना सामना 33 बार हुआ है जहां टीम इंडिया 12 मैच जीतने में सफल रही है वहीं इंग्लैंड 11 मैचों में विजयी रही है.

,

भारतीय इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

,

इंग्लैंड की इलेवन: फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, रीस टॉपले, आदिल राशिद

,

आईसीसी टूर्नामेंट में टीम ने किया सबसे घटिया प्रदर्शन… 12 घंटे के भीतर हुए 2 इस्तीफे, जयवर्धने के बाद हेड कोच ने भी छोड़ा पद

,





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article