14.5 C
Munich
Friday, July 5, 2024

IND vs ENG: कितने बजे तक तो होगा पूरा मैच, कब तक हो सकता है 10-10 ओवरों का गेम

Must read


हाइलाइट्स

भारत की टीम टी20 वर्ल्‍ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है.इंग्‍लैंड की टीम भी जीत की मजबूत दावेदार मानी जा रही है.इंग्‍लैंड को हराकर भारत के पास फाइनल में पहुंचने का मौका है.

नई दिल्‍ली. भारत और इंग्‍लैंड के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के चलते प्रभावित होता नजर आ रहा है. भारतीय समयानुसार शाम करीब 5 बजे से फिर वेस्‍टइंडीज के गुयाना में बारिश शुरू हो गई है. ऐसे में रात आठ बजे मैच शुरू हो पाएगा, इस बात की उम्‍मीद कम ही नजर आती है. सेमीफाइनल मुकाबले में कोई एक्‍सट्रा दिन नहीं दिया गया है. यही वजह है कि हर हाल में मुकाबले का नतीजा देर रात तक आएगा. आईसीसी ने सेमीफाइनल मैच को खत्‍म करने के लिए 250 मिनट का अतिरिक्त समय दिया है.

अब सवाल यह उठता है कि कितने बजे तक मैच शुरू होगा तो लोगों को पूरे 20-20 ओवरों का मुकाबला भारत और इंग्‍लैंड के बीच देखने को मिल सकता है. ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, आईसीसी प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि भारतीय समयानुसार मैच रात 12.10 बजे से पहले शुरू हो जाता है तो पूरे 20-20 ओवरों का मुकाबला देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें:- हम बुमराह-अर्शदीप पर निर्भर रहे तो… नॉकआउट से पहले कपिल देव की टीम इंडिया को नसीहत, याद दिलाया 1983 का गेम प्‍लान

10-10 ओवरों का मैच कितने बजे तक संभव
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत और इंग्‍लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच आधी रात को शुरू होना सभी संभव है. वेस्‍टइंडीज में जब दोपहर के 4:14 बजे होंगे तो भारत में रात को 1:44 का समय होगा. अगर इस वक्‍त तक मैच शुरू हो जाता है तो फैन्‍स को फाइनल खेलने वाली टीम का पता लगाने के लिए 10-10 ओवरों का मैच देखने को मिल सकता है.

अगर मैच नहीं हुआ तो क्‍या होगा?
मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि अगर भारत और इंग्‍लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच नहीं हो सका तो कौन सी टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी. अगर यह मैच नहीं हुआ तो ग्रुप स्‍तर पर शानदार प्रदर्शन के दम पर रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली टीम को फाइनल खेलने का मौका मिलेगा. ऐसा इसलिए होगा क्‍योंकि ग्रुप स्‍तर पर टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड के मुकाबले शानदार प्रदर्शन किया था.

Tags: Icc T20 world cup, IND vs ENG, India Vs England, Rohit sharma, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article