0.5 C
Munich
Friday, February 7, 2025

Ind vs Eng: 'जब शिवम दुबे….' अचानक डेब्यू करने वाले हर्षित राणा ने किया खुलासा, बताया कैसे मिला मौका

Must read


Last Updated:

India vs England: शिवम दुबे की जगह अचानक डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हर्षित राणा ने बताया कि कैसे उन्हें टीम मैनेजमेंट ने इसकी जानकारी दी कि वह कन्कशन सब्सटीट्यूट की तरह खेलेंगे.

हर्षित राणा ने मैच के बाद क्या कहा?

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया. भारत अब सीरीज में 3-1 से आगे है. शिवम दुबे की जगह अचानक डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हर्षित राणा ने बताया कि कैसे उन्हें टीम मैनेजमेंट ने इसकी जानकारी दी कि वह कन्कशन सब्सटीट्यूट की तरह खेलेंगे.

हर्षित राणा ने मैच के बाद, यह मेरे लिए अभी भी एक ड्रीम डेब्यू है. जब दुबे वापस आए तो दो ओवर के बाद मुझे टीम मैनेजमेंट की ओर से बताया गया कि मैं कन्कशन सब्सटीट्यूट बनूंगा. सिर्फ ऐसा नहीं है कि मैं इसी सीरीज में खेलने के लिए बेताब था. बल्कि मैं लंबे समय से एक मौके का इंतज़ार कर रहा था और मैं यह साबित करना चाहता था कि मैं यहां का हकदार हूं. मैंने आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की है और यहां भी मैं उसी तरह का प्रदर्शन कर रहा हूं.”

Ind vs Eng: हार्दिक-दुबे की फिफ्टी, डेब्यूटेंट हर्षित राणा का कहर, चौथा टी20 जीता भारत, सीरीज पर जमाया कब्जा

बता दें कि राणा ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 3 विकेट अपने नाम किए. हर्षित जब गेंदबाजी करने आए तो शानदार लय में दिखाई दिए. उन्होंने इंग्लैंड के 3 बैटर लियाम लिविंग्स्टोन, जेकब बेथल और इवरटन को पवेलियन भेजा. हर्षित राणा भारत के लिए टेस्ट और वनडे मैच खेल चुके हैं. इस प्रदर्शन से उन्होंने बता दिया है कि वह अब टी20 में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

homecricket

Ind vs Eng: ‘जब शिवम दुबे….’ अचानक डेब्यू करने वाले राणा ने किया खुलासा



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article