22.4 C
Munich
Wednesday, July 16, 2025

Lord’s Test Match: चाचू फिर कराएं भारत को गौरवान्वित, आकाशदीप के घर से आया प्यार भरा संदेश

Must read


रोहतास. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज लंदन के लॉर्ड्स मैदान में खेला जाएगा. मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा और टॉस 3:00 बजे होगा. इस मुकाबले को लेकर जहां पूरे देश में उत्साह है, वहीं बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में आकाश दीप के घर का माहौल किसी त्योहार से कम नहीं है. पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट लेकर धमाल मचाने वाले आकाश दीप एक बार फिर मैदान में उतरने को तैयार हैं.

इस मौके पर जब local18 ने आकाश दीप के गांव बड्डी में मौजूद उनकी भाभी बेबी सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि पूरे परिवार को उन पर गर्व है. उन्होंने कहा, ‘पिछले मैच में आकाश ने जैसा प्रदर्शन किया, उससे हम सब बहुत खुश हैं. हमने उन्हें शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिए हैं. हमें पूरा विश्वास है कि वो इस बार भी अच्छा खेलेंगे और टीम इंडिया को मजबूत बनाएंगे.’

वहीं, उनकी भतीजी आर्या सिंह ने भी मैच को लेकर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने बताया कि वह इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित है. ‘पूरा परिवार एक साथ बैठकर मैच देखेगा. जब चाचू बॉलिंग करते हैं तो सबका ध्यान टीवी पर ही होता है. हम चाहते हैं कि वो फिर से विकेट लें और भारत को जीत दिलाएं. हमें उन पर गर्व है.
भतीजी ने एक वायरल हो रहे वीडियो का जिक्र किया और बताया कि आकाशदीप के शानदार प्रदर्शन का असर इंग्लैंड में भी देखा गया. उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड में एक स्ट्रीट पर गाने वाले एक सिंगर ने चाचू के लिए एक गाना गाया था, जो काफी वायरल हुआ. अब तो इंग्लैंड के लोग भी उनके बॉलिंग के फैन हो गए हैं. ये सुनकर बहुत अच्छा लगा.’

जसप्रीत बुमराह की वापसी लगभग तय
मैच से जुड़ी बात करें तो इस बार टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे जबकि इंग्लैंड की टीम की अगुवाई बेन स्टोक्स करेंगे. भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी लगभग तय है. उन्हें पिछले मैच में वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया गया था. अब वह पूरी तरह फिट हैं और तेज गेंदबाजों की मददगार मानी जाने वाली लॉर्ड्स की पिच पर खेलते नजर आएंगे.

तीसरे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
बुमराह के आने से प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर बैठना पड़ सकता है. वहीं, नीतीश रेड्डी की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है, जिन्होंने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में दो विकेट लिए थे. इस बदलाव के साथ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह शामिल हो सकते हैं.

इस बार पूरे गांव और परिवार की नजरें आकाशदीप के प्रदर्शन पर हैं. सभी को उम्मीद है कि वो एक बार फिर देश का नाम रोशन करेंगे और भारत को सीरीज में बढ़त दिलाएंगे.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article