22.5 C
Munich
Sunday, September 22, 2024

धुरंधर हो गए फेल, 2 खिलाड़ियों ने पलटा मैच, बांग्लादेश से छीनी बाजी

Must read


नई दिल्ली. पाकिस्तान को पाकिस्तान में जाकर टेस्ट सीरीज में धोने वाली बांग्लादेश की टीम पर हर किसी की नजर थी. दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ खेलने उतरी टीम को पहले मुकाबले में मुंह की खानी पड़ी. बांग्लादेश की टीम ने शुरुआत तो जबरदस्त की थी लेकिन चेन्नई में उनको दो भारतीय खिलाड़ियों ने चित कर दिया. टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और 144 रन पर भारत के 6 विकेट गिरा दिए. यहां बांग्लादेश के पास मैच पर शिकंजा कसने का मौका था लेकिन टेस्ट मैच यहां से टर्न हो गया.

चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दमदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. 280 रन से पहला मुकाबला जीतकर भारत ने पाकिस्तान में जीत से मिले बांग्लादेश के आत्मविश्वास को तोड़ दिया. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज करने का फैसला लिया था. गेंदबाजों ने भारत को एक के बाद एक 6 शुरुआती झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया. अपने घर पर ऐसा भारतीय टीम के साथ कम ही होता देखा गया है.

बांग्लादेश के खिलाफ मैच का टर्निंग प्वाइंट
भारतीय टीम ने पहली पारी में सस्ते में अपने 6 विकेट गंवा दिए थे. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल और शुभमन गिल सारे बड़े नाम आउट होकर ड्रेसिंग रूम में जा चुके थे. ऐसे में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने बल्लेबाजी की कमान संभाली. दोनों ने ऐसा बैटिंग की जिसने बांग्लादेश के किए कराए पर पानी फेर दिया. सातवें विकेट के लिए 199 रन की निभाई साझेदारी ने मैच पलट दिया. अश्विन ने 113 रन की पारी खेली तो जडेजा 86 रन बनाकर आउट हुए.

पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में दिखाया दम
बल्लेबाजी में बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में चमकी अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में मिलकर 9 विकेट झटके. 515 रन का पीछा करते हुए मेहमान टीम चौथे दिन पहले सेशन में ही ढेर हो गई. अश्विन ने 88 रन देकर 6 विकेट हासिल किए जबकि जडेजा ने 58 रन देकर 3 सफलता हासिल की.

ये भी पढ़ें:

बांग्लादेश पर अकेले भारी अश्विन, चौथे दिन 2 घंटे में खेल खत्म, भारत की चेन्नई में बड़ी जीत

Tags: India vs Bangladesh, R ashwin, Ravindra jadeja, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article