22.8 C
Munich
Saturday, September 21, 2024

बांग्लादेश की हार लगभग तय, ऋषभ पंत और गिल ने 2 घंटे में कर दिया इंतजाम

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में अब हार को टालने के लिए चमत्कार की जरूर होगी. चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन ऋषभ पंत और शुभमन गिल की जोड़ी ने पहले सेशन में ऐसी धमाकेदार बल्लेबाजी की जिसने मैच पूरी तरह से मेहमान टीम से दूर कर दिया. 81 रन पर 3 विकेट के आगे खेलते हुए दोनों ने लंच तक स्कोर 205 रन तक पहुंचा दिया. भारत की कुल बढ़त 432 रन ही हो चुकी है और जीत उसकी झोली में नजर आ रही है.

बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को उसी के घर पर घुसकर टेस्ट सीरीज में मात दी और बढ़े आत्मविश्वास से साथ भारत में कदम रखा. टीम इंडिया ने पहले ही मुकाबले में बांग्लादेश की हवा निकाल दी. पहली पारी में महज 144 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद भी रविचंद्रन अश्विन की सेंचुरी के दम पर 376 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद घातक गेंदबाजी कर बांग्लादेश को 149 रन पर समेट कर 227 रन की बड़ी बढ़त हासिल की. तीसरे दिन के खेल में भारत के लिए पहले सेशन में ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने बेखौफ होकर बल्लेबाजी की और मैच से लगभग मेहमान टीम को बाहर कर दिया.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article