नई दिल्ली. बांग्लादेश को भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट में हार का डर सता रहा है. बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने मैच के चौथे दिन सोमवार का खेल खत्म होने पर जो बात कही, उसका लब्बोलुआब यही है. मेहदी हसन मिराज ने संकेत दिया कि उनकी टीम मैच के पांचवें और अंतिम दिन डिफेंसिव स्ट्रेटजी अपनाकर हार से बचने पर ध्यान देगी. बांग्लादेश ने पहली पारी में 52 रन से पिछड़ने के बाद अपनी दूसरी पारी में 26 रन पर 2 विकेट गंवा दिए हैं.
भारतीय बैटर्स ने सोमवार को महज 34.4 ओवर में 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पारी घोषित की. इस तरह उसे पहली पारी में 52 रन की बढ़त मिली. चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद मेहदी हसन मिराज ने कहा, ‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए हम सुरक्षात्मक रवैया अपनाने को प्राथमिकता देंगे. हम लंबे समय तक बैटिंग करने की कोशिश करेंगे जो टीम के लिए अच्छा होगा.’ उन्होंने खुद ही माना कि उनके पास जीतने का विकल्प ना के बराबर है.
मेहदी हसन मिराज ने कहा, ‘इस मैच को जीतने के लिए हमें काफी समय चाहिए होंगे. ऐसा करने के लिए हमे पहले बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा और फिर 10 विकेट चटकाने होंगे. ऐसे में हम मैच जीतने की जगह हमें इसे बचाने (हार से बचने) की कोशिश करेंगे.’
भारत की पहली पारी में चार विकेट लेने वाले मिराज ने कहा कि जिस तरह से रोहित शर्मा और अन्य बल्लेबाजों ने आक्रामकता दिखाई उसने उनकी टीम को परेशान कर दिया था. उन्होंने कहा, ‘पिच थोड़ी धीमी है. गेंद नीची रह रही थी और कई बार अतिरिक्त उछाल भी मिला रहा था. वे आक्रामक मानसिकता के साथ आए, जिससे हमारे लिए यह थोड़ा मुश्किल हो गया. वनडे और टी20 में एक निर्धारित समय सीमा होती है. हमने भी रक्षात्मक रवैया अपनाने की जगह उन्हें आउट करने की कोशिश की. देखते हैं कल क्या होता है.’
Tags: Bangladesh, India vs Bangladesh, Mehidy Hasan, Team india
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 06:05 IST