नई दिल्ली. भारत ने कानपुर टेस्ट के बोरिंग मैच में तूफानी बैटिंग कर जान डाल दी है. भारत ने 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है. भारत ने ये रन महज 34.4 ओवर में 8.22 के रनरेट से बनाए. यह 147 साल के टेस्ट इतिहास में पहला मौका है जब किसी टीम ने इतनी तेजी से 200 से ज्यादा रन बनाकर पारी घोषित की है. भारत का इरादा साफ है. उसे हर हाल में यह मैच जीतना है. भारत के इस अटैकिंग गेम ने बांग्लादेश को बुरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया है. पांच दिवसीय मैच में ढाई दिन से ज्यादा का खेल बारिश की भेंट चढ़ चुका है.
भारत से पहले तेजी से रन बनाकर पारी घोषित करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 32 ओवर में 7.53 के स्ट्राइक रेट से 2 विकेट पर 241 रन बनाकर पारी घोषित की थी. कंगारुओं ने यह रिकॉर्ड 2017 में बनाया था. भारत ने ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया का यह रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि सबसे तेजी से 50 और 100 रन की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी बनाया.
भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच के पहले तीन दिन बारिश से प्रभावित रहे. पहले दिन तो फिर भी 35 ओवर का खेल हो गया. दूसरे और तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. बांग्लादेश ने पहले दिन खेल रोके जाने तक 3 विकेट पर 107 रन बनाए थे. तीसरे दिन के बाद भी यही स्कोर था. लेकिन चौथे दिन खूब रन बने और विकेट भी गिरे. दबदबा भारत का रहा. भारतीय गेंदबाजों ने पहले बांग्लादेश को 233 रन पर ऑलआउट किया. फिर 285 रन बनाकर 52 रन की लीड ले ली. 285 के टीम स्कोर पर नौवां विकेट गिरते ही कप्तान रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी.
राहुल-विराट ने की सबसे बड़ी साझेदारी
भारतीय कप्तान रोहित और शुभमन गिल ने 4 ओवर में 55 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी. यह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है. यह साझेदारी रोहित के आउट होने से टूटी. इसके बाद यशस्वी और शुभमन गिल ने 10.3 ओवर में 72 रन जोड़े. लेकिन टीम की सबसे बड़ी पार्टनरशिप की केएल राहुल और विराट कोहली ने. किंग कोहली और केएल ने 12 ओवर में 87 रन जोड़े और टीम को सुरक्षित स्थिति में पहुंचा दिया.
यशस्वी ने खेली सबसे बड़ी पारी
भारत की ओर से सबसे अधिक रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए. उन्होंने 51 गेंद में 12 चौकों और 2 छक्के की मदद से 72 रन की पारी खेली. केएल राहुल ने 43 गेंद में 68 रन बनाए. इसके अलावा विराट कोहली (47), शुभमन गिल (39) और कप्तान रोहित शर्मा (23) ने अहम पारियां खेलीं.
कोहली-जडेजा के लिए रिकॉर्ड वाला मैच
यह मैच विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के लिए करियर का माइलस्टोन तय करने वाला भी रहा. विराट ने 47 रन की अपनी पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 27 हजार रन पूरे कर लिए. रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश की पहली पारी में एक विकेट लिया. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट करियर में 300 विकेट पूरे कर लिए.
Tags: India vs Bangladesh, KL Rahul, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 17:06 IST