5.5 C
Munich
Saturday, December 21, 2024

IND Vs BAN: कानपुर टेस्ट में बारिश के बाद धुआं-धुआं! भारत ने 147 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, टी20 का मजा…

Must read


नई दिल्ली. कानपुर टेस्ट में भारी बारिश के बाद टीम इंडिया के बैटर्स का तूफान देखने को मिला. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा खेल दिखाया कि 147 साल का रिकॉर्ड चकनाचूर हो गया. भारतीय बैटर्स ने टी20 स्टाइल में बैटिंग की और महज 10.1 ओवर में 100 बना डाले. यह टेस्ट इतिहास में सबसे तेजी से 100 रन बनाने का रिकॉर्ड है.

भारत और बांग्लादेश टेस्ट के पहले दिन दिन में सिर्फ 35 ओवर का खेल हो पाया था. पहले दिन बारिश के कारण खेल रोके जाने तक बांग्लादेश ने 3 विकेट पर 107 रन बनाए थे. खराब मौसम के कारण दूसरे और तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. चौथे दिन यानी सोमवार को भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 233 रन पर समेटा. इसके बाद भारतीय बैटर्स की बारी आई.

IND Vs BAN: रोहित शर्मा या मोहम्मद सिराज, किसका कैच ज्यादा मुश्किल, कॉमेंटेटर्स में छिड़ गई बहस, देखें VIDEO

भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने टी20 स्टाइल में शुरुआत दी. इन दोनों ने 4 ओवर में ही 55 रन ठोक दिए. इस स्कोर पर रोहित शर्मा 11 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद यशस्वी और शुभमन गिल (39) ने टीम को 127 रन तक पहुंचाया. भारत ने इस दौरान अपने 100 रन 61वीं गेंद पर पूरे किए. इसके साथ ही भारत ने तेजी से 100 रन बनाने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. भारत ने एक साल पहले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 12.2 ओवर में 100 रन का रिकॉर्ड बनाया था.

यशस्वी जायसवाल आउट होने वाले भारत के दूसरे बैटर रहे. उन्होंने 51 गेंद में 72 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 2 छक्के लगाए. यशस्वी के आउट होने के थोड़ी ही देर बाद शुभमन गिल (39 रन, 36 गेंद) भी चलते बने. विराट कोहली से पहले बैटिंग करने उतरे ऋषभ पंत (9) ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक सके. लेकिन किंग कोहली ने निराश नहीं किया.

विराट कोहली और केएल राहुल ने 159 रन पर चार विकेट गिरने के बाद भी तेजी से बैटिंग जारी रखी. इन दोनों ने जल्दी ही टीम को 200 रन के पार पहुंचा दिया. भारत ने 28वें ओवर में ही बांग्लादेश के स्कोर को पार कर लीड ले ली. 28 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट पर 234 रन था. तब विराट कोहली 46 और केएल राहुल 41 रन पर नाबाद थे.

Tags: India vs Bangladesh, Number Game, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article