8.2 C
Munich
Saturday, October 5, 2024

टीम इंडिया लगाएगी जीत का 'पंच' या 'बांग्ला टाइगर्स' करेंगे उलटफेर?

Must read


हाइलाइट्स

बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रोहित एंड कंपनी की नजर सेमीफाइनल पर

नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम शनिवार को बांग्लादेश से भिड़ेगी. टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 के अपने दूसरे मैच में भारत जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत करना चाहेगा. वहीं बांग्लादेश हार के साथ सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी. भारत ने सुपर 8 के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 47 रन से हराया जबकि बांग्लादेश को सुपर 8 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने धोया. भारतीय टीम एंटीगा में बांग्लादेश से का सामना करेगी.

दोनों टीमों के एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड में भारत का पलड़ा भारी है. लेकिन बांग्लादेश (IND vs BAN) उलटफेर करने में माहिर है. और टीम इंडिया को इसका बखूबी इल्म है. खिताब की प्रबल दावेदार भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर आठ चरण के पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया. बाकी दोनों मैचों के बीच ज्यादा अंतराल नहीं है लिहाजा कप्तान रोहित शर्मा उम्मीद कर रहे होंगे कि उनके स्टार खिलाड़ी रंगत में लौटें.

सूर्या की चमक और बुमराह की कातिलाना गेंदबाजी, भारत की जीत के 5 हीरो… जिन्होंने ‘अफगान लड़ाकों’ को चटाई धूल

ये वो गुजराती है जिसके पास… ईशांत के इतना कहते ही बॉलर ने अगली ही गेंद पर चटकाया विकेट, सिद्धू की छूटी हंसी

कोहली और रोहित लगातार हो रहे फ्लॉप
विराट कोहली और रोहित ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बड़ी पारी अभी तक नहीं खेल सके हैं. बायें हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे को बीच के और डैथ ओवरों में छक्के लगाने के लिये टीम में रखा गया था. लेकिन अभी तक वह अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे हैं. आईपीएल में जिस फॉर्म के कारण उन्हें भारतीय टीम में जगह दी गई थी, वह अभी तक नजर नहीं आया है. उन्होंने अमेरिका के खिलाफ ग्रुप मैच में नाबाद 31 रन बनाये लेकिन सूर्यकुमार यादव के प्रयासों से भारत को जीत मिली. एक और बार उनके नाकाम रहने पर टीम प्रबंधन संजू सैमसन को उतारने का फैसला ले सकता है.

पंड्या का फॉर्म में लौटना सुखद अहसास
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक पंड्या का बल्लेबाजी फॉर्म में लौटना सुखद रहा. गेंदबाजी में भारत उसी संयोजन को उतार सकता है. बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को पहली बार अफगानिस्तान के खिलाफ ही मौका मिला और वह प्रभावी साबित हुए. वेस्टइंडीज में भारत का एकमात्र लक्ष्य खिताब जीतना है और बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन उसी सिलसिले में अगला कदम होगा चूंकि 24 जून को सामना ऑस्ट्रेलिया से है.

बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने किया निराश
बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने अभी तक निराश किया है. उसे उम्मीदें बनाए रखने के लिए हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी. उसे टीम में पावर हिटर्स की कमी खल रही है. सलामी बल्लेबाज लिटन दास और तंजीद खान के खराब प्रदर्शन ने भी उसकी परेशानियां बढा दी हैं. बांग्लादेश के बल्लेबाजों के सामने चुनौती जसप्रीत बुमराह का सामना करने की है जो अब तक बेहतरीन फॉर्म में हैं और उनका इकॉनॉमी रेट 3 . 46 रहा है.

Tags: Icc T20 world cup, India vs Bangladesh, Rohit sharma



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article