19.2 C
Munich
Tuesday, July 15, 2025

T20 World Cup: भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल खेलेंगे… उम्मीद पाले फैंस को अफगानिस्तान ने दिया झटका

Must read


नई दिल्ली. भारत ने बांग्लादेश को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर लिया है. हालांकि, अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल की अपनी उम्मीद कायम रखी है. अफगानिस्तान की इस जीत ने ना सिर्फ सेमीफाइनल का समीकरण उलझा दिया है, बल्कि दिनेश कार्तिक का भरोसा भी तोड़ दिया है. कार्तिक ने शनिवार को कहा था कि ग्रुप-1 से भारत और ऑस्ट्रेलिया ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे, अगर अफगानिस्तान कोई उलटफेर ना करे.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल की तस्वीर अब काफी हद तक साफ हो गई है. खासकर ग्रुप-1 से जहां भारत ने अपने दोनों मैच जीत लिए हैं. भारत इस ग्रुप में अपने दोनों मैच जीतकर 4 अंक के साथ पहले नंबर पर है. उसका नेट रनरेट (2.425) भी बहुत उम्दा है. आस्ट्रेलिया 2 अंक और 2.223 नेट रनरेट के साथ ग्रुप में दूसरे नंबर पर है.

T20 वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे अधिक छक्के, भारत ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, 17 साल पुराना इतिहास ध्वस्त

बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस से बाहर
बांग्लादेश की टीम अपने दो मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. अब ग्रुप 1 में भारत समेत 3 टीमें ही सेमीफाइनल की रेस में हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान शामिल हैं. अफगानिस्तान ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2 अंक हासिल किए. वह अब ग्रुप में तीसरे नंबर पर है.

अफगानिस्तान की जीत ने बदला समीकरण
अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल की रेस दिलचस्प बना दी है. अब उसके ऑस्ट्रेलिया के बराबर 2 अंक हैं. इससे ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत और अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच अहम हो गए हैं. अब अफगानिस्तान के पास मौका है कि वह बांग्लादेश को हराकर अपने 4 अंक कर ले. अगर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया तो उसके भी 4 अंक हो जाएंगे. अगर यह सब होता है तो भारत, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के 4-4 अंक हो जाएंगे. इसके बाद नेट रनरेट से तय होगा कि कौन सी दो टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी.

डीके को अफगानिस्तान से ज्यादा उम्मीद नहीं थी
भारत ने शनिवार को जब बांग्लादेश को हराया तो भारतीय क्रिकेटप्रेमियों ने अपनी पसंदीदा टीम की सेमीफाइनल में जगह पक्की मान ली. भारत ने बांग्लादेश को हराया तो कॉमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने कहा कि अगर अफगानिस्तान उलटफेर नहीं करता तो इस ग्रुप (वन) से भारत और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल खेलेंगे. डीके को अफगानिस्तान से ज्यादा उम्मीद नहीं रही होगी. हालांकि, अफगान लड़ाकों ने दिनेश कार्तिक समेत दुनिया के तमाम दिग्गजों के कयास को गलत साबित कर दिया है.

Tags: Icc T20 world cup, India vs Bangladesh, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article