15.1 C
Munich
Monday, July 8, 2024

टीम इंडिया पहले करेगी बल्लेबाजी, रोहित शर्मा बोले- हम भी यही चाहते थे

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 सुपर 8 के अपने दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स में खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेश ने प्लेइंंग इलेवन में एक बदलाव किया है जबकि भारतीय टीम ने अंतिम एकादश में कोई परिवर्तन नहीं किया है. टीम इंडिया सुपर 8 का अपना पहला मैच जीत चुकी है. बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर वह सेमीफाइनल की ओर मजबूती से कदम बढ़ाएगी. बांग्लादेश को सुपर 8 में पहले मैच में हार मिली है. उसे ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत हराया था.

टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ‘ हम बल्लेबाजी करना चाहते थे और हमें वही मिला. यह एक अच्छा विकेट लग रहा है और यह इस बात पर निर्भर करता है कि सूर्य की रोशनी पिच पर कितनी है. और पिच कितनी धीमी हो रही है. परिस्थितियों का जल्दी से आकलन करना महत्वपूर्ण है.’

90 गेंदों पर सिर्फ 3 चौके और एक सिक्स… टी20 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बना ये गेंदबाज, कर चुका 8 शिकार

इंग्लैंड को अमेरिका पर बड़ी जीत की दरकार, विंडीज और मौजूदा चैंपियन की जीत से बदल जाएगा सेमीफानइल का समीकरण

बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने टॉस जीतने के बाद कहा, ‘ हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे, हम उन्हें छोटे स्कोर पर रोकना चाहेंगे. यही हमारी योजना है. हम यहां की परिस्थितियों और हवा के बारे में भी जानते हैं. यह एक अच्छा विकेट लग रहा है. मुझे लगता है कि 150-160 एक अच्छा स्कोर होगा. हम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतर रहे हैं. तस्कीन अहमद आज का मैच नहीं खेल रहे हैं.’

भारत और बांग्लादेश की टीमें टी20 इंटरनेशनल मैच में 13 बार भिड़ चुकी हैं जहां भारत को 12 में जीत मिली है वहीं एक मैच में बांग्लादेश ने भारत को हराया है. टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों की यह पांचवीं भिड़ंत है. इससे पहले चारों मैचों में भारत ने बाजी मारी है.

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंजीद हसन, लिटन दास (विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद ह्रदय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, जैकर अली, रिशाद हुसैन, मेहदी हसन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान.

Tags: Icc T20 world cup, India vs Bangladesh, Rohit sharma



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article