13.4 C
Munich
Wednesday, July 3, 2024

एंटीगा में बल्लेबाजों की होगी चांदी या गेंदबाजों का चलेगा जादू?

Must read


हाइलाइट्स

भारत और बांग्लादेश की टीमें सुपर 8 के अपने दूसरे मैच में भिड़ेंगी टीम इंडिया पहला मैच जीत चुकी है जबकि बांग्लादेश को हार मिली

नई दिल्ली. जीत की रथ पर सवार भारतीय क्रिकेट टीम सुपर 8 के अपने दूसरे मैच में शनिवार को बांग्लादेश से टकराएगी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 47वां मुकाबला एंटीगा के नॉर्थ साउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इस विश्व कप में एंटीगा में यह सातवां मैच होगा. इससे पहले मौजूदा विश्व कप के 6 मैच यहां खेले जा चुके हैं. इस वेन्यू पर पिछले 6 मैचों में हाईएस्ट स्कोर 194 रन रहा है जो साउथ अफ्रीका ने अमेरिका के खिलाफ 4 विकेट के नुकसान पर बनाए हैं. इंग्लैंड ने नामीबिया के खिलाफ 10 ओवर में 122 रन का स्कोर खड़ा किया था. इस विकेट पर बैटर्स के लिए बहुत कुछ है. इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है.

एंटीगा के ग्राउंड पर पहली पारी में औसत स्कोर 132 रन का है. लेकिन यहां एसोसिएट देशों के बीच होने वाले कम स्कोर वाले मैचों के कारण इसमें काफी अंतर आ जाता है. एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में अभी तक 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जहां पहले बैटिंग करने वाली टीम को 11 मैचों में जीत मिली है जबकि दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम 8 मैचों में विजयी रही है. इस वेन्यू पर लोएस्ट स्कोर 47 रन रहा है. इस विश्व कप में ओमान की टीम पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 13.2 ओवर में ढेर हो गई थी.

6 गेंद पर चाहिए थे 14 रन… गेंदबाज ने आखिरी ओवर में पलट दी बाजी, साउथ अफ्रीका ने चैंपियन को किया चित

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश पिच रिपोर्ट
टीमों के उच्च स्कोर से गेंदबाजों के लिए कठिन परिस्थितियां होने का संकेत मिलता है. लेकिन इस विश्व कप के 6 मैचों में सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में रन रेट 8.32 रहा है और प्रति विकेट 22 से ज्यादा ओवर में रन बने हैं. इस विकेट पर विकेट भी खूब गिरते हैं. यहां खेले 19 मैचों में तेज गेंदबाजों ने 131 विकेट लिए हैं. उन्होंने हर 16 बॉल पर यहां विकेट चटकाए हैं. स्पिनर्स ने 85 विकेट झटके हैं. पेसर्स और स्पिनर्स ने लगभग 7 रन प्रति ओवर से रन खर्चे हैं. 2024 में यहां खेले मैचों मे पेसर्स ने 37 वहीं स्पिनर्स ने 21 विकेट लिए हैं.

टॉस फैक्टर
इस मैदान पर टॉस का बहुत ज्यादा असर नहीं होता है. 19 मैचों में से टॉस जीतने वाली टीमों ने 9 मैच जीते हैं जबकि टॉस हारने वाली टीमों ने 10 मैच जीते हैं. 11 मैचों में टॉस जीतकर कप्तानों ने पहले बैटिंग का फैसला लिया है. 11 में से 6 बार टीमें पहले बैटिंग करते हुए जीत दर्ज करने में सफल रही हैं. यहां टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने वाली टीमों की जीत का प्रतिशत कम रहा है. 8 मैचों में सिर्फ 3 बार टीमें जीत दर्ज करने में सफल रही हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच 13 बार टी20 इंटरनेशनल मैचों में आमना सामना हुआ है जहां भारत ने 12 मैचों में बाजी मारी है.

Tags: Icc T20 world cup, India vs Bangladesh



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article