Last Updated:
Champions Trophy 2025: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मैच शुरू हो चुका है. बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही.
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दिलाई शानदार शुरुआत.
नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मैच शुरू हो चुका है. बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही. बांग्लादेश को पहले ही ओवर में झटका लगा और इसके बाद फिर अगले ओवर में भी उन्होंने अपना विकेट गंवाया. पहला विकेट मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने लिया तो वहीं, दूसरा विकेट युवा गेंदबाज हर्षित राणा ने दिलाया.
मोहम्मद शमी भारत के लिए पहला ओवर करने आए. उन्होंने आते ही बल्लेबाजों पर दबाव बनाया. पहली गेंद पर तंजीद हसन ने सिंगल लेकर सौम्य सरकार को स्ट्राइक दी. सरकार ने सभी 4 गेंदे खेली लेकिन आखिरी गेंद पर आउट हो गए. उनका कैच केएल राहुल ने विकेटकीपिंग करते हुए पकड़ा. सौम्य सरकार 5 गेंदों में सिर्फ 0 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद दूसरा ओवर हर्षित राणा करने के लिए आए. हर्षित राणा की पहली गेंद तंजीद हसन ने खेली जिसपर कोई रन नहीं आया. दूसरी गेंद पर तंजीद ने नजमुल हौसेन शंतो को गेंद डाली, उसपर भी कोई रन नहीं आया. लेकिन तीसरी गेंद पर वह चल बसे. खराब शॉट खेलने के चक्कर में नजमुल ने विराट कोहली के हाथ में गेंद थमा दी और हमेशा की तरह विराट कोहली भी कैच पकड़ने में कामयाब रहे.
इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरी है दोनों टीमें:
भारत की प्लेइंग XI- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
बांग्लादेश की प्लेइंग XI- तंजीद हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 20, 2025, 15:15 IST
IND vs BAN: 2 ओवर में 2 विकेट, टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दिलाई शानदार शुरुआत