नई दिल्ली. टीम इंडिया फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहला टेस्ट भारत ने आसानी से जीता. दूसरा टेस्ट बारिश की वजह से रुका है. तीसरे दिन खेल की शुरुआत हो सकती है. इस सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने काफी प्रभावित किया है. जहीर खान ने कहा है कि आकाशदीप के लिए शमी बेहतर रोल मॉडल हो सकते हैं.
जहीर ने कहा, “जब आप स्टंप पर गेंद डालने की कोशिश करते हैं और अच्छी लेंथ से गेंदबाजी करते हैं. लेंथ बॉल से आपको मदद मिलती है. शमी ने इसी तरह से अपनी सफलता हासिल की है. अगर आकाश दीप किसी रोल मॉडल की तलाश में हैं, तो उनसे बेहतर कोई नहीं हो सकता. उनकी सीम पोजीशन की हमेशा चर्चा होती है. आकाश दीप में कंसिसटेंसी है, लेकिन अगर वह अन्य गेंदबाजों से बात करते हैं, तो वह अपनी बॉलिंग में डाइवर्सिटी ला सकते हैं.”
पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी सामने फेल, नेटवर्थ करोड़ों में
इस बीच शमी अपनी चोट से उबर रहे हैं और माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और बॉर्डर गावस्कर सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है. कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट में आकाशदीप ने पहले दिन दो विकेट लिए थे. बंगाल के इस तेज गेंदबाज ने इस साल की शुरुआत में रांची में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शुरुआत की थी. जहां उन्होंने पहली पारी में तीन विकेट लिए थे.
बता दें कि आकाशदीप ने अपना डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल की शुरुआत में किया था. अब तक उन्होंने भारत के लिए कुल 2 टेस्ट मैच खेले हैं. 3 इनिंग्स में बॉलिंग करते हुए उन्होंने कुल 5 विकेट अपने नाम किए हैं. आकाशदीप की इकॉनमी 4 के आस पास की रहती है. वहीं, औसत की बात करें तो वह करीब 24 का.
Tags: India vs Bangladesh, Zaheer Khan
FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 16:55 IST