नई दिल्ली. भारतीय टीम हार के बाद क्रिकेट फैंस से लेकर एक्सपर्ट तक सारे बेहद गुस्से में हैं. भारत के सबसे महान बैटर सुनील गावस्कर तो इतने हताश और गुस्से में थे कि वे यह तक कह गए कि उन्हें कुछ नहीं आता. वे क्रिकेट नहीं जानते. वे तो बस टीवी पर बोलने के लिए हैं. गावस्कर का निशाना भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट था.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक दिन पहले पूर्व क्रिकेटरों और पत्रकारों पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, ‘जो लोग माइक, लैपटॉप या पेन लेकर अंदर बैठे हैं, वे तय नहीं करेंगे कि हमें क्या करना है. हम जानते हैं कि क्या सही है और क्या गलत… मैं दो बच्चों का बाप हूं. फैसले लेना जानता हूं.’
सुनील गावस्कर और इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के पोस्ट मैच शो में भारत की हार की वजह तलाशने की कोशिश की. दोनों ने हार के कई कारण गिनाए, जिनमें डोमेस्टिक मैच और प्रैक्टिस मैच की कमी भी शामिल थी. गावस्कर इस दौरान काफी गुस्से में थे. जब उन्हें यह याद दिलाया गया कि आपने तो सीरीज से पहले ही प्रैक्टिस मैच खेलने की सलाह दी. इस पर गावस्कर ने कहा, ‘अरे हमको कुछ नहीं आता. हमें क्रिकेट नहीं पता है. हम तो बस टीवी पर बोलने के लिए हैं. हमारी बात मत सुनिए. उसे सिर के ऊपर से जाने दीजिए.’
यहां स्पष्ट कर दें कि जब रोहित शर्मा ने एक्सपर्ट्स पर निशाना साधा था तब किसी का नाम नहीं लिया था. गावस्कर ने भी किसी का नाम नहीं लिया. लेकिन गावस्कर का बयान रोहित के इंटरव्यू के ठीक एक दिन बाद आया है. इसलिए इन दोनों को जोड़कर देखा जाना स्वाभाविक है.
तब कोहली ने दिया था गावस्कर को जवाब
यह भी सच है कि गावस्कर अक्सर कॉमेंट्री के दौरान टीम इंडिया को सलाह देते रहे हैं. कई बार वे टीम इंडिया की आलोचना भी करते हैं. पिछले साल आईपीएल में भी कोहली की एक धीमी पारी की गावस्कर ने आलोचना की थी. इसके बाद कोहली ने कहा था कि बाहर बैठकर कोई व्यक्ति यह नहीं बता सकता कि कैसे बैटिंग करनी है.
Tags: India vs Australia, Rohit sharma, Sunil gavaskar, Sydney Test, Team india
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 11:19 IST