8 C
Munich
Monday, November 25, 2024

VIDEO: 3-4 मीटर दूरी पर खड़ा था फील्डर, यशस्वी क्रीज से बाहर होकर दिखा रहे थे ताव, फिर…

Must read


नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दोनों दिन कमाल के रहे. रन तो बन ही रहे हैं, विकेट भी आ रहे हैं. लेकिन खिलाड़ियों की मस्ती आपस में नहीं रुक रही है. ऐसा कुछ मार्नस लाबुशेन और यशस्वी जायसवाल के बीच देखने को मिला. जब जायसवाल जानबूझकर क्रीज से बाहर आकर खड़े हो गए और लाबुशेन को विकेट हिट करने के लिए उकसाने लगे.

दरअसल, बात है 44 वें ओवर की. जब गेंदबाजी करने के लिए मिचेल मार्श आए थे. यशस्वी जायसवाल ने मार्श की पांचवी गेद खेली जो बैट से लगकर मार्नस लाबुशेन के हाथ में गई. जायसवाल यहां पर एक रन लेना चाहते थे. लेकिन बाद में वह रुक गए. क्योंकि गेंद लाबुशेन के हाथ में थी. फिर लाबुशेन गेंद को पकड़कर विकेट के करीब लेकर आने लगे. जायसवाल इस दौरान क्रीज से बाहर रहकर मार्नस को चिढ़ा रहे थे.

IND vs AUS 2nd Day: जायसवाल ने 90, केएल राहुल ने भी जड़ी फिफ्टी, कैसा रहा दूसरे दिन का खेल





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article