नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दोनों दिन कमाल के रहे. रन तो बन ही रहे हैं, विकेट भी आ रहे हैं. लेकिन खिलाड़ियों की मस्ती आपस में नहीं रुक रही है. ऐसा कुछ मार्नस लाबुशेन और यशस्वी जायसवाल के बीच देखने को मिला. जब जायसवाल जानबूझकर क्रीज से बाहर आकर खड़े हो गए और लाबुशेन को विकेट हिट करने के लिए उकसाने लगे.
दरअसल, बात है 44 वें ओवर की. जब गेंदबाजी करने के लिए मिचेल मार्श आए थे. यशस्वी जायसवाल ने मार्श की पांचवी गेद खेली जो बैट से लगकर मार्नस लाबुशेन के हाथ में गई. जायसवाल यहां पर एक रन लेना चाहते थे. लेकिन बाद में वह रुक गए. क्योंकि गेंद लाबुशेन के हाथ में थी. फिर लाबुशेन गेंद को पकड़कर विकेट के करीब लेकर आने लगे. जायसवाल इस दौरान क्रीज से बाहर रहकर मार्नस को चिढ़ा रहे थे.
IND vs AUS 2nd Day: जायसवाल ने 90, केएल राहुल ने भी जड़ी फिफ्टी, कैसा रहा दूसरे दिन का खेल
Reasons we watch Test Cricket. Jaiswal #INDvAUS pic.twitter.com/6qknXIDolK
— Total Cricket (@TotalCricket18) November 23, 2024