नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रोहित ने पर्थ में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग में रिकॉर्ड 201 रन की साझेदारी करने वाले केएल राहुल की जमक तारीफ की. बेटे के जन्म की वजह से रोहित ऑस्ट्रेलिया देर से पहुंचे. वह पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह यशस्वी जायसवाल का जोड़ीदार केएल राहुल को बनाया गया. राहुल ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक जड़कर टीम की जीत में अहम रोल अदा किया. रोहित ने कहा कि केएल राहुल की बैटिंग को उन्होंने अपने घर पर बेटे को गोद में लेकर देखा था. भारतीय टीम शुक्रवार से एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया से डे नाइट टेस्ट में दो दो हाथ करेगी. इस टेस्ट मैच में ओपनिंग को लेकर जो कन्फ्यूजन था वो रोहित ने दूर कर दिया है.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचे जबकि 22 नवंबर से पर्थ में भारतीय टीम पहला टेस्ट खेलने में बिजी थी. रोहित ने डे नाइट टेस्ट की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ केएल ने कितनी शानदार बैटिंग की, उसे मैंने अपने बेटे को गोद में लेकर टीवी पर देखा. मेरा मानना है कि केएल राहुल (KL Rahul) ने जिस तरह से शानदार बैटिंग की, उसे देखते हुए ओपनिंग में बदलाव की जरूरत नहीं है. फ्यूचर में चीजें बदल सकती हैं. केएल विदेश में बेहतरीन बैटिंग करते हैं. इस समय वह इस जगह के हकदार हैं.’ रोहित एडिलेड में मिडिल ऑर्डर में उतरेंगे. उन्होंने केएल के लिए अपनी ओपनिंग वाली जगह छोड़ी है. साथी के लिए रोहित की यह कुर्बानी उनके फैंस के लिए लंबे समय तक याद रहेगी.
Ind vs Aus 2nd Test: 24 घंटे पहले ऑस्ट्रेलिया ने डे नाइट टेस्ट के लिए किया प्लेइंग XI का ऐलान, 18 महीने बाद इस खिलाड़ी की वापसी
10 साल से बटर चिकन को नहीं लगाया हाथ… विराट कोहली की फिटनेस का क्या है राज, अनुष्का ने रिवील किया टॉप सीक्रेट
‘केएल-जायसवाल की पार्टनरिशप से जीते पहला टेस्ट’
रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत की वजह राहुल और यशस्वी की बड़ी साझेदारी रही. दोनों ने ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में धमाकेदार बैटिंग की. बकौल रोहित, ‘ केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की पार्टनरशिप ने हमें पहला टेस्ट जिताया. मुझे नहीं लगता की किसी तरह की बदलाव की जरूरत है. यह मेरे लिए बढ़िया है.’ पहले टेस्ट में केएल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत की और 26 और 77 रन की पारी खेली. सेलेक्टर्स ने उन्हें पहले ही यह बता दिया था कि वह सीरीज में ओपनिंग करेंगे.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया डे नाइट टेस्ट एडिलेड में
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एडिलेड में पिंक बॉल से दूसरा टेस्ट खेलेंगी. भारतीय टीम यहां चार साल पहले पिंक बॉल टेस्ट खेल चुकी है जहां मेजबानों ने उसे 8 विकेट से हराया. इस वेन्यू पर ऑस्ट्रेलिया ने 7 में से सात डे नाइट टेस्ट जीते हैं. मतलब यहां उसकी जीत का प्रतिशत पूरे 100 पर्सेंट है.
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, KL Rahul, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 13:22 IST