15 C
Munich
Monday, July 8, 2024

IND vs AUS: सेंट लूसिया में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? अब तक कितने मैच जीते, संभावित XI पर भी डाले नजर

Must read


नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप में आज 24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर 8 का मुकाबला खेला जाना है. इस मैच पर सबकी नजरें जमी है क्योंकि इसके नतीजे से सेमीफाइनल के समीकरण पर असर पड़ेगा. टीम इंडिया ने अब तक इस टूर्नामेंट में सभी मुकाबले जीते हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र हार का सामना करना पड़ा है. यह मैच वेस्टइंडीज के सेंटलूसिया में खेला जाना है. आइए जानते हैं टीम इंडिया का रिकॉर्ड इस मैदान पर कैसा रहा है.

सेंट लूसिया में भारत ने अबतक 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 में जीत हासिल की है जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. तीनों मैच भारत ने साल 2010 में खेले थे. सबसे पहले भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया था. इसके बाद साउथ अफ्रीका को 14 रनों से हराया था. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ मैच में भारतीय टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. कुलमिलाकर देखा जाए तो भारत का रिकॉर्ड यहां पर अच्छा रहा है.

VIDEO: लगातार 5 छक्के… बेरहम बटलर ने गेंदबाज की लगाई वाट, भारतीय मूल के बॉलर के नाम जाते-जाते जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी20 इंटरनेशनल मैचों में अभी तक 31 बार आमने सामने हो चुकी हैं. इस दौरान भारत 19 मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रहा है जबकि ऑस्ट्रेलिया को 11 मैचों में जीत मिली है. एक मैच बेनतीजा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों की 5 बार टक्कर हुई है जहां टीम इंडिया ने 4 मैच जीते हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया को एक जीत नसीब हुई है. देखना दिलचस्प होगा कि आज के मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है.

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

Tags: Icc T20 world cup, India vs Australia, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article