16.1 C
Munich
Monday, July 1, 2024

टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री चाहेगा भारत, ऑस्ट्रेलिया हो सकता है बाहर

Must read


हाइलाइट्स

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में करना चाहेगी बाहर टीम इंडिया इस विश्व कप में लगातार 5 मैच जीत चुकी है

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीत के सिक्सर के साथ सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के अपने तीसरे और आखिरी मैच में दोनों टीमें ग्रोस आइलेट में टकराएंगी. अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच करो मरो वाला बन गया है. भारतीय टीम सुपर 8 में लगातार तीसरी जीत दर्ज कर अंतिम 4 में प्रवेश करना चाहेगी. वहीं 2021 की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ हार के बाद विश्व कप से बाहर जाना पड़ सकता है.

अफगानिस्तान से हारने के बाद अब आस्ट्रेलिया (AFG vs AUS) को जीतने के साथ यह दुआ भी करनी होगी कि राशिद खान (Rashid Khan) की टीम सोमवार की रात बांग्लादेश से मुकाबला हार जाए. आईसीसी टूर्नामेंटों में अक्सर ऑस्ट्रेलिया से हारने वाली भारतीय टीम (IND vs AUS) अपने दमदार प्रतिद्वंद्वी को टूर्नामेंट से जल्दी बाहर करने की फिराक में होगी. भारत ने सुपर आठ में अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हराया है. अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने रन बनाए जबकि शिवम दुबे ने भी अहम पारी खेलकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया.

‘इतिहास उठाकर देख लीजिए, दबाव में हम बिखरने की बजाय निखर जाते हैं,’ 36 घंटे बाद भारत से जंग को तैयार ऑस्ट्रेलिया

WI vs SA: सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए विंडीज को जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं, साउथ अफ्रीका से करो- मरो की जंग

ऋषभ पंत रिवर्स हिट लगाने के चक्कर में गंवा रहे विकेट
तीसरे नंबर पर उतरे ऋषभ पंत रिवर्स हिट लगाने के चक्कर में अक्सर विकेट गंवा रहे हैं और उन्हें इस कमी से पार पाना होगा. इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे सकारात्मक बात हार्दिक पंड्या का हरफनमौला प्रदर्शन रही है. जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों के जौहर दिखाए हैं. कुलदीप यादव की फिरकी भी कैरेबियाई पिचों पर असरदार साबित हो रही है. तीन सुपर आठ मैच एक एक दिन के अंतर पर खेलने की दशा में टीम प्रबंधन खिलाड़ियों को रोटेट कर सकता था. लेकिन इसकी संभावना नहीं दिख रही.

डैरेम सैमी स्टेडियम पर दिन का दूसरा सबसे बड़ा मैच होगा
शनिवार की रात यहां पहुंची भारतीय टीम ने अभ्यास नहीं किया. डेरेन सैमी स्टेडियम पर यह दूसरा दिन का मैच होगा. दिन रात के मैचों में बड़े स्कोर बने हैं लेकिन पिछले मैच में इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 164 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी थी. ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी के ‘फ्लॉप शो’ के बाद काफी सुधार करना होगा. ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग में लचर प्रदर्शन भी हैरान करने वाला था. यह देखना रोचक होगा कि कोहली लेग स्पिनर एडम जम्पा का सामना कैसे करते हैं जो कई मौकों पर उनका विकेट ले चुके हैं.

सोमवार को रात 8:00 बजे से आमने सामने होंगे भारत और ऑस्ट्र्रेलिया
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट में खेला जाएगा. यह मैच भारत के समय के मुताबिक रात 8:00 बजे से डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस विश्व कप में अजेय है. टीम इंडिया ने अभी तक खेले अपने सभी पांचों मैच जीते हैं.

Tags: Icc T20 world cup, IND vs AUS



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article