-3.7 C
Munich
Saturday, January 11, 2025

भैया, वो जायसवाल टैंकर का पानी पीता है… फिर भी आपसे अच्छा खेल रहा है, Fans कर रहे दिग्गजों से सवाल

Must read



नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया दौरे भारतीय दिग्गज बैटर्स के लिए हाहाकारी साबित हो रहा है. रोहित शर्मा तो कप्तान होकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठकर अनोखा इतिहास रच चुके हैं. विराट कोहली भी रन के लिए तरस रहे हैं. दूसरी ओर, यशस्वी जायसवाल और नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे में ही कमाल का प्रदर्शन किया है. दिग्गजों के फेल होने और युवाओं के कामयाबी ने सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ला दी है.

विराट कोहली पर सवाल करता एक ऐसा ही पोस्ट वायरल है. इसमें विराट कोहली से ऋषभ पंत पूछ रहे हैं, ‘भैया, वो जायसवाल टैंकर का पानी पीता है… फिर भी आपसे अच्छा खेल रहा है.’ इस पोस्ट के साथ गुलाम अली की गजल बैकग्राउंड पर सुनी जा सकती है- हंगामा है क्यों बरपा….  विराट कोहली सिडनी टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को 17 रन बनाकर आउट हुए.  वे इस सीरीज में सिर्फ एक बार 40 की रनसंख्या पार कर पाए हैं.

बेईमानी के बाद बदतमीजी! सिडनी टेस्ट में भारत का सपोर्ट कर रहे दर्शकों के खिलाफ नस्लीय नारे- वीजा दिखाओ… देखें VIDEO

दूसरी ओर, यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं. उन्होंने 5 मैच की 9 पारियों में 369 रन बनाए हैं. नीतीश कुमार रेड्डी इस दौरे पर भारत के दूसरे कामयाब बैटर हैं. उन्होंने 5 मैच की 8 पारियों में 294 रन बनाए हैं. दूसरी ओर विराट कोहली 8 पारियों में 184 रन ही बना सके हैं. अगर उनके शतक को छोड़ दिया जाए तो बाकी 7 पारियों में उनके नाम 84 रन हैं. रोहित शर्मा तो 6 पारियों में 31 रन बनाने के चलते प्लेइंग इलेवन से खुद ही बाहर हो गए हैं.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article