नई दिल्ली. सिडनी टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजी को तहस नहस करने में तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड का अहम रोल रहा.जिन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर 10 विकेट चटकाए. इस सीरीज के लिए बोलैंड ऑस्ट्रेलिया की पहली पसंद नहीं थे लेकिन सीरीज के बीच में जोश हेजलवुड के चोटिल होने के बाद बोलैंड को मौका मिला और यह आदिवासी तेज गेंदबाज छा गया. बोलैंड ने सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में भारत के 6 विकेट लिए जबकि पहली पारी में टीम इंडिया के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था.पहली पारी में 185 रन पर ढेर हो ने वाली टीम इंडिया दूसरी पारी में बोलैंड के ‘छक्के’ से 157 रन पर ही सिमट गई. बोलैंड ने सिडनी में अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. उन्होंने दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा के महारिकॉर्ड को ध्वस्त किया. ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से जीत दिलाने और 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी वापस लाने में बोलैंड का अहम रोल रहा. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुन गया.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) ने दोनों पारियों में मिलाकर 76 रन दिए और 10 विकेट चटकाए. उन्होंने इस दौरान सिडनी टेस्ट में भारत के खिलाफ बेस्ट गेंदबाजी का मुजायरा किया. यह सिडनी में किसी गेंदबाज की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है. इससे पहले साल 2000 में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के खिलाफ 103 रन खर्च कर 10 विकेट चटकाए थे. यहां दोनों ने एक समान 10-10 विकेट लिए लेकिन बोलैंड ने मैक्ग्रा से कम रन खर्च किए.
IND vs AUS LIVE Score, 5th Test Day 3: सीरीज हार की कगार पर टीम इंडिया… ऑस्ट्रेलिया जीत से चंद कदम दूर
शिवम दुबे दूसरी बार पिता बने… पत्नी अंजुम खान ने बेटी को जन्म दिया, बेहद फिल्मी है दोनों की लव स्टोरी
बोलैंड ने कोहली जैसे दिग्गज को बनाया शिकार
स्कॉट बोलैंड ने सिडनी टेस्ट में भारत के खिलाफ दूसरी पारी में 16.5 ओवर में 45 रन देकर 6 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, नीतीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के विकेट निकाले. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बोलैंड को गेंदबाजी में सही इस्तेमाल किया. बोलैंड तरोताजा होकर सीरीज में उतरे और उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से रिकॉर्ड कायम कर लिया. भारत की पहली पारी में बोलैंड ने 4 विकेट लिए थे. इस दौरान उन्होंने 20 ओवर में 31 रन दिए थे. बोलैंड पहली और दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे.
ऑस्ट्रेलिया के दूसरे आदिवासी क्रिकेटर हैं बोलैंड
स्कॉट बोलैंड ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलने वाले दूसरे आदिवासी क्रिकेटर हैं. इससे पहले जेसन गिलेस्पी भी ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेल चुके हैं. गिलेस्पी भी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज थे लेकिन नाइटवाचमैन के रूप में उनके नाम बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है. गिलेस्पी टेस्ट क्रिकेट में बतौर नाइटवाचमैन दोहरा शतक जड़ चुके हैं. बोलैंड ने भारत के खिलाफ इस सीरीज में 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 21 विकेट लिए. कमिंस ने 25 विकेट लिए. बोलैंड ने कमिंस से 2 मैच कम खेले.
Tags: IND vs AUS
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 08:44 IST