नई दिल्ली. भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में बुरी तरह फेल रहने वाले स्टीव स्मिथ ने ब्रिस्बेन में शतक ठोक दिया है. स्टीव स्मिथ ने तीसरे टेस्ट मैच में तब शानदार शतक लगाया, जब ऑस्ट्रेलिया दबाव में था. उन्होंने ट्रैविस हेड के साथ 241 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया है. स्मिथ ने इस शतक के साथ कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है. स्टीव स्मिथ इस मैच में जब बैटिंग करने आए तो स्कोर 2 विकेट 38 रन था. स्मिथ यहां से लैबुशेन के साथ मिलकर टीम को 75 रन तक ले गए. इस स्कोर पर लैबुशेन चलते बने. 75 रन पर 3 विकेट गंवाकर ऑस्ट्रेलिया दबाव में था. तब स्टीव स्मिथ ने एक छोर संभाला और शानदार शतक जमाया. यह उनका 33वां टेस्ट शतक है. यह गाबा के मैदान पर उनका चौथा शतक भी है.
IND vs AUS 3rd Test, Day 2 Live Score: शतक जड़कर पवेलियन लौटे स्मिथ, ट्रेविस हेड वन मैन आर्मी की तरह डटे
स्टीव स्मिथ ने इस शतक के दौरान दो अलग-अलग शैली में बैटिंग की. जब टीम दबाव में थी, तब वे गेंदबाजों को सम्मान देते रहे. ज्यादातर गेंद या तो उन्होंने छोड़ दी या फिर एक या दो रन तलाशते रहे. फिफ्टी पूरी करने के बाद स्मिथ ने अपना गियर बदला. स्टीव स्मिथ ने पहले 50 रन 128 गेंद में बनाए. इसके बाद अगले 50 रन महज 57 गेंद में ठोक दिए.
भारत के खिलाफ 10वां शतक
स्टीव स्मिथ की इस पारी का अंत जसप्रीत बुमराह ने किया. स्मिथ, बूम बूम बुमराह की गेंद पर ड्राइव लगाने की कोशिश में रोहित शर्मा को स्लिप में कैच थमा बैठे. वे 190 गेंद में 101 रन बनाकर आउट हुए. यह भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ का 10वां शतक है.
विराट कोहली से 2 शतक ज्यादा
स्टीव स्मिथ का यह 2024 में पहला टेस्ट शतक है. उन्होंने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में अपने देश के स्टीव वॉ और न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को पीछ छोड़ दिया है. वॉ और विलयिम्सन के टेस्ट फॉर्मेट में 32-32 शतक हैं. विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक हैं. मॉडर्न फैब-4 में जो रूट के सबसे अधिक 36 शतक हैं. सबसे अधिक टेस्ट शतक का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (51) के नाम है.
Tags: India vs Australia, Steve Smith
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 11:43 IST