नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में नीतिश रेड्डी ने शानदार शतकीय पारी खेली. आंध्र क्रिकेट संघ (एसीए) ने शनिवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपने करियर का पहला शतक लगाकर भारत को वापसी दिलाने वाले युवा ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी को 25 लाख रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की. इसका ऐलान आंध्र क्रिकेट संघ ने 28 दिसंबर की शाम को किया.
आंध्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष केसिनेनी शिवनाथ ने कहा, ‘‘यह आंध्र क्रिकेट संघ के लिए भाग्यशाली दिन और खुशी का पल है. हमें बहुत खुशी है कि आंध्र के एक खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए भारतीय टीम में चुना गया. आंध्र क्रिकेट संघ इस उपलब्धि के लिए नीतिश रेड्डी को सम्मान के तौर पर 25 लाख रुपए की पुरस्कार राशि देगा.’’
रेड्डी तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय 105 रन बनाकर खेल रहे थे. उनकी इस शानदार पारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में नौ विकेट पर 358 रन बनाए हैं. देखना होगा कि चौथे दिन के खेल में टीम इंडिया और कितने रन बना पाती और ऑस्ट्रेलिया को कितने रन का लक्ष्य देती है. नीतिश रेड्डी से बेहतरीन पारी की उम्मीद है.
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 20:20 IST