-1.4 C
Munich
Sunday, January 12, 2025

रोहित का सिक्का दे रहा है साथ तो कौन दे रहा है मैदान पर धोखा

Must read



ब्रिसबेन . पुराने ज़माने में शादी के लिए पहले फ़ोटो कोई और जाती थी और असलियत में लड़की कोई और निकलती थी वैसा ही काम रोहित के साथ गाबा के मैदान पर हुआ .. घास वाली पिच की इतनी ज़्यादा चर्चा हुई तो लोगों को लगा कि बस टॉस जीतों , गेंदबाज़ी करो और मैच पहले ही दिन मुठ्ठी में आ जाएगा . पर ऐसा हुआ नहीं . रही सही कसर लगातार हो रही बारिश ने पूरी कर दी.

टॉस के वक़्त रोहित को एक और धोखा मौसम ने दिया . मौसम में नमी और आसमान में बादल और पिच की तस्वीर , सबने मिलाकर प्रेरित किया कि टॉस जीतो गेंदबाज़ी करें ओर बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को जल्दी आउट करों. दो बार बारिश भी हुई पर पहले सेशन में विकेट तो गिरे नहीं और पहली दबाव भारतीय खेमें में आ गया .

गाबा की पिच पर घास , गेंदबाज़ों के लिए कुछ नहीं था ख़ास

मैच शुरु होने के 48 घंटे पहले से ही माहौल ऐसा बनाया गया कि पिच पर घास बल्लेबाज़ों का जीना मुहाल कर देगी .. टॉस रोहित ने जीता और ख़ुशी ख़ुशी पहले गेंदबाज़ी को चुन लिया . बुमराह सिराज और अपना पहला मैच खेल रहे आकाशदीप भी इस उम्मीद के साथ मैदान पर उतरे कि लंच तक कम से कम 5 विकेट तो निकाल ही देंगें. पर हुआ इसका एकदम उल्टा.. ना गेंद में ऐसा मूवमेंट था जिससे बल्लेबाज बीट हो और वा उछाल जिससे कोई परेशानी हो . पहले 13 ओवर के खेल ने संकेत साफ़ दिए कि आगे पिच क्या करने वाली है. कुछ गेंद बुमराह की और आकाशदीप का पहला ओवर कुछ सवाल पूछता ज़रूर नज़र आया .. पर ज़्यादातर गेंद सीधी चल रही थी और बॉल बैट पर कितनी आराम के आ रही है उसका अंदाज़ा उस्मान ख़्वाजा के दो पुल शाट से लगाया जा सकता है . कुल मिलाकर ओवरकास्ट कंडीशन में भी बल्लेबाज़ ज़्यादा विश्वास में नज़र आए.

कप्तानों के पास शोले वाला सिक्का

भले ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर है पर क़िस्मत के मामले में भारतीय कप्तान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से काफ़ी आगे हैं . पहले टेस्ट में बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी की . टीम 150 पर आउट हो गई . दूसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और उन्होंने भी पहले बल्लेबाज़ी की , नतीजा टीम 180 पर आउट हो गई . अब तीसरे टेस्ट में रोहित ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी चुनी पर नतीजा पहले जैसा नहीं दिख रहा। . ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ आराम से रन बनाते नज़र आए . साफ़ है तीनों टेस्ट में भारत ने टॉस जीता है पर क्या तीनों बार यहीं फ़ैसला लिया ये ऐसा सवाल है जिसका जवाब सीरीज़ ख़त्म होने के बाद ज़रूर मांगा जाएगा.

Tags: Brisbane Test, Gaba Test, India vs Australia, Jasprit Bumrah, Rohit sharma



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article