-1.8 C
Munich
Sunday, January 12, 2025

विराट को आउट कराने के पीछे 43 साल का शख्स, वही है गेम का असली मास्टरमाइंड, मैदान के बाहर से देता है ऑर्डर

Must read



नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने शनिवार 4 (जनवरी) को कहा कि ऋषभ पंत की दूसरी पारी में आक्रामक बल्लेबाजी से वह चिंतित नहीं है लेकिन मैच के शुरुआती दिन इस बल्लेबाज का रवैया उनके लिए हैरान करने वाला था. एंड्रयू ने ये भी बताया है कि विराट कोहली की कमजोरी वे जान गए हैं और वह गेंदबाजों को पहले ही विराट को आउट करने की ट्रिक बता देते हैं.

मैकडोनाल्ड ने दूसरे दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘ सबसे पहले तो मैं यह कहना चाहूंगा कि पंत की आज की बल्लेबाजी को देखकर काई हैरानी नहीं हुई. हम हालांकि पहली पारी में उनकी बल्लेबाजी से थोड़े हैरान थे. उसके पास गेंदबाजों पर दबाव बनाने की शानदार क्षमता है. हमने उसके खिलाफ योजना बनायी थी हम उसे बाउंड्री लगाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे.”

रोहित शर्मा के सपोर्ट में आए नवजोत सिंह सिद्धू, टी20 वर्ल्ड कप की दिलाई याद, कहा- गौतम गंभीर को आप…

इस दौरे पर विराट कोहली नौ पारियों में आठ बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के कोच मैकडोनाल्ड ने टीम के गेंदबाजों खासकर बोलैंड को सलाह दी थी कि कोहली के खिलाफ ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करें. बोलैंड ने इस सीरीज में विराट कोहली को चार बार आउट किया. मैकडोनाल्ड से जब पूछा गया कि क्या कोहली को इस तरह आउट करना आसान था?

उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘‘नहीं, कोहली को आउट करना कभी आसान नहीं होता है. मैं योजना को लागू करने का पूरा श्रेय गेंदबाजों को दूंगा. योजना बनाना एक बात है, लेकिन फिर उसे मैदान पर उतारना दूसरी बात है. इससे कोहली काफी दबाव में आ गए थे. हालांकि, उसने कुछ रणनीति बनायी. वह क्रीज से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे.”

Tags: India vs Australia, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article