-0.4 C
Munich
Friday, January 10, 2025

हक्का-बक्का हुए ऋषभ पंत, 144.6kmph की गेंद सीधे हेलमेट पर लगी

Must read



नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी है. टीम इंडिया का बैटिंग यहां कुछ खास नहीं रही है. भारत ने 100 रन के भीतर 4 विकेट गंवाए. जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए तो वह स्ट्रगल करते दिखे. इस बीच एक तेज गति की गेंद उनके हेलमेट पर भी जाकर लगी.

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 37वां ओवर करने के लिए आए थे. 37वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टार्क ने बाउंसर डाली जो सीधे ऋषभ पंत के हेलमेट पर जाकर लगी. गेंद 144.6 किमी प्रति घंटा की स्पीड से पंत को लगी थी. हालांकि, अच्छी बात ये है कि पंत को कोई इंजरी न हीं हुी और वगह लगातार बैटिंग कर रहे हैं. इससे पहले मिचेल स्टार्क की गेंद पर पंत के बांह में भी चोट लगी थी. गेंद इतनी तेज लगी थी कि जिस जगह पर चोट लगी थी वहां लाल निशान पड़ गया था.

ऋषभ पंत के लिए यह सीरीज कुछ खास नहीं रही है. ऋषभ पंत इस सीरीज 4 मैचों की 7 पारियों में मात्र 154 रन बनाए हैं. अगर वह लगातार ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहे तो उनकी जगह खतरे में पड़ सकती है. भारत अगली टेस्ट सीरीज जून के महीने में खेलेगी. जो इंग्लैंड के खिलाफ होगी.

FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 09:11 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article