नई दिल्ली. बड़ी उम्मीदों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंची भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में 1-2 से पिछड़कर भारी दबाव में है. यूं तो भारत के पास सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर कराने का मौका है, लेकिन इससे पहले ही कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास और कोच गौतम गंभीर को हटाए जाने की खबरें आने लगी हैं. गौतम गंभीर को बीसीसीआई ने इशारों-इशारों में ताकीद कर दी है कि अगर टीम का प्रदर्शन नहीं सुधरा तो उनका जॉब सुरक्षित नहीं रहेगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 जनवरी से टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच खेला जाना है. अगर भारतीय टीम यह मैच हार जाती है तो कोच गौतम गंभीर पर भी गाज गिर सकती है.बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘अभी एक टेस्ट मैच बचा है और इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी होनी है. अगर टीम का प्रदर्शन नहीं सुधरा तो गौतम गंभीर की स्थिति भी सुरक्षित नहीं रहेगी.’
गंभीर नहीं, लक्ष्मण थे पहली पसंद
बीसीसीआई के अधिकारी ने यह भी बताया कि राहुल द्रविड़ के बाद कोच के लिए पहली पसंद वीवीएस लक्ष्मण थे और गंभीर की नियुक्ति समझौता है. उन्होंने कहा, ‘वे (गंभीर) बीसीसीआई की पहली पसंद कभी भी नहीं थे. पहली पसंद वीवीएस लक्ष्मण थे और कुछ विदेशी नाम, जो तीनों फॉर्मेट के कोच नहीं बनना चाहते थे. इसलिए वे (गंभीर) एक समझौता थे. कुछ अन्य मजबूरियां भी थीं.’
गंभीर के आते ही हारने लगी टीम इंडिया
गौतम गंभीर ने भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के कुछ दिन बाद मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभाली थी. उनके आते ही टीम इंडिया वनडे और टेस्ट मैच में बुरी तरह हारने लगी. पहले भारत को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में ही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 0-3 से हार गई.अब रोहित ब्रिगेड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-2 से पीछे चल रही है. अगर भारत सिडनी टेस्ट मैच नहीं जीता तो उसके हाथ से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी छिन जाएगी. इसके अलावा डब्ल्यूटीसी फाइनल के रास्ते ही बंद हो जाएंगे.
Tags: Border Gavaskar Trophy, Gautam gambhir, India vs Australia, Team india
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 20:15 IST