India vs Australia 5th Test Day 2, Highlights: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 4 रन की बढ़त लेने के बाद भारत ने पांचवें और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में 141 रन पर छह विकेट गंवा दिए. टीम इंडिया की कुल बढ़त 145 रन की हो गई है और उसके चार विकेट शेष है. विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए. दूसरे दिन का खेल खत्म होते समय रविंद्र जडेजा (नाबाद आठ) और वाशिंगटन सुंदर ( नाबाद छह रन) क्रीज पर मौजूद थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने अब तक 42 रन देकर चार विकेट लिए हैं. पैट कमिंस, ब्यू वेबस्टर को एक-एक सफलता मिली है.
पहले दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट पर 9 रन बनाए थे. कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने खराब फॉर्म से जूझ रहे उस्मान ख्वाजा (02) को पवेलियन भेज दिया. युवा ओपनर सैम कोंस्टास 7 रन बनाकर खेल रहे थे जिन्होंने बुमराह को पहली गेंद पर चौका लगाया. बुमराह और कोंस्टास के बीच हल्की बहस भी देखी गई. इससे पहले बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन भारतीय बल्लेबाजों को अति रक्षात्मक खेलने का खामियाजा भुगतना पड़ा.
रोहित शर्मा के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल है कौन? भारतीय ड्रेसिंग रूम में कप्तान के साथ आई नजर, जानें क्या है पूरा माजरा
रोहित बाहर, कोहली अंदर
रोहित का मैच से बाहर रहने का फैसला जहां भविष्य को ध्यान में रखकर लिया गया.वहीं लगातार खराब खेल रहे कोहली को टीम में बनाए रखने का कारण समझ में नहीं आया. कोहली के पास पारंपरिक प्रारूप की टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिये अब बस एक पारी बची है. अगर पर्थ टेस्ट के शतक को छोड़ दिया जाये तो कोहली ने पिछली 20 टेस्ट पारियों में सिर्फ 17 . 57 की औसत से रन बनाए हैं. कोहली पहली ही गेंद पर आउट होने से बच गए लेकिन इसका फायदा नहीं उठा सके और लंच के बाद स्कॉट बोलैंड ने ही उन्हेंऑफ स्टम्प से बाहर गेंद डालकर स्लिप में लपकवाया.
पंत ने मैच के हालात के अनुरूप बल्लेबाजी की
ऋषभ पंत ने मैच के हालात के अनुरूप खेला और जोखिम उठाने से बचते रहे. मेलबर्न में गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर विकेट गंवाने वाले पंत ने कई प्रहार झेलते हुए पूरा दूसरा सत्र निकाला. उन्होंने ब्यू वेबस्टर को स्ट्रेट छक्का लगाया लेकिन इसके अलावा उन्हें बाजुओं पर, हेलमेट पर और पेट में दो बार गेंद लगी.