2.9 C
Munich
Saturday, December 28, 2024

कोहली MCG में 134 रन बनाकर तोड़ देंगे सचिन का ये महारिकॉर्ड

Must read



नई दिल्ली. विराट कोहली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शतक से शुरुआत की.लेकिन बाद के दो टेस्ट मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में विराट ने शतकीय पारी खेली लेकिन एडिलेड में खेले गए डे नाइट टेट और गबा में ड्रॉ हुए टेस्ट में वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके. भारतीय टीम का कारवां अब मेलबर्न पहुंच चुका है जहां 26 दिसंबर से दोनों टीमें सीरीज के चौथे टेस्ट में भिड़ेंगी. बॉक्सिंग डे पर शुरू हो रहे इस टेस्ट में विराट कोहली अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं. विराट के पास क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का एक महारिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है. वह सचिन के रिकॉर्ड को तोड़कर इस वेन्यू पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे.

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने अभी तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं जहां उनके बल्ले से 316 रन निकले हैं. मेलबर्न में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं. सचिन ने 5 टेस्ट मैचों में 449 रन बनाए हैं जबकि अजिंक्य रहाणे 369 रन बनाकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराजमान हैं.सचिन और रहाणे के बाद विराट का नंबर आता है. विराट मेलबर्न में 134 रन बनाकर सचिन को पीछे छोड़ देंगे वहीं 54 रन बनाते ही वह अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़ देंगे.

ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाफ 28 टेस्ट खेल चुके हैं कोहली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने अभी तक 28 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक निकले हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2168 टेस्ट रन बना चुक हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने में मजा आता है.

FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 23:49 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article