-0.9 C
Munich
Saturday, January 11, 2025

उल्टी पड़ी ऑस्ट्रेलिया की चाल, धड़ाधड़ विकेट लेकर गेंदबाजों ने दिलाई बढ़त

Must read



नई दिल्ली. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट की पहली पारी में सस्ते में आउट होने के बाद जबरदस्त वापसी की है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 185 रन बनाने के बाद मेजबान टीम को पहली पारी में 181 रन पर समेट दिया. भारत ने पहली पारी के आधार पर 4 रन की बढ़त हासिल की. जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से दूसरे दिन लंच के बाद बाहर चले गए थे. मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा के साथ नीतीश कुमार रेड्डी ने कंगारू बल्लेबाजों को इसका फायदा नहीं उठाने दिया.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला रोमांचक हो चुका है. पहले दिन के खेल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 200 रन से कम स्कोर पर ऑलआउट कर बढ़त बनाने की उम्मीद की थी. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया. कप्तान जसप्रीत बुमराह ने जो शुरुआत की उसे मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और नीतीश कुमार रेड्डी ने पूरा किया. सभी तेज गेंदबाजों ने अपनी सटीक लाइन लेंथ से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article