0 C
Munich
Monday, December 23, 2024

गाबा टेस्ट ड्रॉ, अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान

Must read



अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्षाबाधित तीसरा टेस्ट मैच पांचवें और आखिरी दिन बुधवार को ड्रॉ हो गया. दोनों टीमें 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. भारत ने जीत के लिए 275 रन के लक्ष्य के जवाब में बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिये थे जब खराब रोशनी और बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल चार चार रन बनाकर क्रीज पर थे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 7  विकेट पर 89 रन पर घोषित करने का साहसिक फैसला लिया जिससे भारत को 275 रन का लक्ष्य मिला. भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 6 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को 2-2 विकेट मिले. सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. हेड को पहली पारी में 152 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.

टेस्ट मैच के चौथे दिन आखिरी के 30 मिनट ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क थके हुए दिखे. दोनों गेंदबाजों को बुमराह और आकाशदीप के सामने खूब पसीना बहाना पड़ा. बुमराह और आकाशदीप ने पैट कमिंस की गेंद पर शानदार छक्का जड़ अपने उपर से दबाव को कम किया. हालांकि पांचवें और आखिरी दिन यानी आज बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज तरोताजा होकर उतरेंगे और भारत के आखिरी विकेट को जल्द आउट करने की कोशिश करेंगे.

IND vs AUS 3rd Test Weather Report: गाबा टेस्ट के 5वें दिन क्या बारिश बनेगी विलेन… कैसा रहेगा मौसम का मिजाज , देखें वेदर रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया की कोशिश बुमराह और आकाशदीप की जोड़ी को जल्द तोड़ने की होगी,ताकि उसके बल्लेबाज जल्दी से रन बना सकें और भारत को अच्छा टोटल दे सकें जिससे उसके गेंदबाजों के पास भारतीय टीम को आउट करने के लिए पर्याप्त ओवर हो.हालांकि अॅस्ट्रेलिया की नजर मौसम पर भी रहेगी.आज ब्रिस्बेन में बारिश का पूर्वानुमान है.भारतीय टीम को आखिरी दिन बल्लेबाजी और गेंदबाजी अच्छी करनी होगी ताकि वो इस टेस्ट को ड्रॉ करा सके और बॉक्सिंग डे टेस्ट में सीरीज में 1-1 की बराबरी से जाए.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article