8.9 C
Munich
Thursday, January 9, 2025

कोहली-स्मिथ, रूट-विलियम्सन चारों एक ही दिन उतरे, कैसा रहा 'फैब फोर' का परफॉर्मेंस, किसने मारी बाजी, कौन कर गया निराश

Must read



नई दिल्ली. विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट, केन विलियम्सन यानी मॉडर्न क्रिकेट के फैब फोर. इन चारों का पिछले 10-12 साल से राज कायम है. ऐसे में चारों क्रिकेटरों को एक ही दिन खेलते देखने का मौका मिले तो क्या ही कहने. क्रिकेटप्रेमियों की यह इच्छा 6 दिसंबर को पूरी हुई जब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच शुरू हुआ. इनमें से कोहली, रूट और विलियम्सन की बैटिंग आई, जबकि स्मिथ ने फील्डिंग में कमाल दिखाया.

छह दिसंबर को टेस्ट क्रिकेट में दो मुकाबले शुरू हुए. पहला मैच वेलिंगटन में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग की. न्यूजीलैंड ने इंग्लिश टीम को 280 रन पर समेट दिया. इस मुकाबले में हैरी ब्रूक (123) ने शानदार शतक बनाया. टीम के सबसे बड़े स्टार जो रूट ने इस मैच में निराश किया. रूट सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें नाथन स्मिथ की गेंद पर डेरिल मिचेल ने कैच किया.

बुमराह ने खुद को दिया बर्थडे गिफ्ट, 22 साल में पहली बार भारत के किसी पेसर ने किया यह कमाल

विलियम्सन ने संभाली पारी
फैब फोर में शामिल बैटर्स में जो रूट के बाद केन विलियम्सन की बारी आई. न्यूजीलैंड के इस दिग्गज ने इंग्लैंड के खिलाफ 37 रन बनाए. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के 5 विकेट महज 86 रन के भीतर झटक लिए. ऐसे में केन विलियम्सन की पारी अगर अच्छी नहीं तो ठीक-ठाक जरूर कही जाएगी. हालांकि, वे अपनी टीम को संकट से नहीं निकाल सके.

विराट कोहली सिर्फ 8 गेंद खेल लौटे
पर्थ टेस्ट में शतक लगाने वाले विराट कोहली के लिए 6 दिसंबर कुछ खास नहीं रहा. 2 विकेट पर 69 के स्कोर पर बैटिंग करने आए विराट कोहली सिर्फ 8 गेंद खेल सके. उन्होंने इन 8 गेंदों में 7 रन बनाए और मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्लिप पर कैच थमा बैठे.

स्टीव स्मिथ ने कोहली को चलता किया
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की बैटिंग शुक्रवार को नहीं आई, लेकिन उन्होंने फील्डिंग में अपना योगदान जरूर दिया. स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली का कैच लेकर उन्हें पैवेलियन लौटने को मजबूर किया. स्मिथ अक्सर 4 रन नंबर पर बैटिंग करते हैं. ऐसे में उनकी बैटिंग शनिवार सुबह देखने को मिल सकती है.

Tags: Joe Root, Kane williamson, Steve Smith, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article