15 C
Munich
Monday, July 8, 2024

IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान सुपर 8 मैच बारिश की भेंट चढ़ने पर क्या होगा?

Must read


हाइलाइट्स

भारत बनाम अफगानिस्तान सुपर 8 मैच गुरुवार को टी20 विश्व कप के सुपर 8 के मैचों पर बारिश का साया

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान से गुरुवार को टकराएगी. वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले सुपर 8 के सभी मैचों पर बारिश का साया है. बारिश की वजह से विश्व कप के कई ग्रुप मैच धुल गए. टीम इंडिया को भी यह डर सता रहा है कि कहीं मौसम की मार इस मैच पर ना पड़ जाए. भारत ने ग्रुप स्टेज में लगातार तीन मैच जीते जबकि एक मैच रद्द हो गया वहीं अफगानिस्तान की टीम भी 3 मैच जीतकर सुपर 8 में खेलने पहुंची है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारत और राशिद खान की अगुआई वाली अफगानिस्तान टीम बारबाडोस ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में भिड़ेंगी.

मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक भारत बनाम अफगानिस्तान मैच में स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे 44 प्रतिशत बारिश की संभावना है. उस समय भारत में रात के 8:00 बजे रहे होंगे. यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक रात आठ बजे से खेला जाएगा. दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री के आसपास रहेगा वहीं आर्द्रता लगभग 75 फीसदी रहेगी. ऐसे में अगर यह मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ तो दोनों टीमों में एक एक अंक बांट दिया जाएगा.

एक मैच में 2 शतक… साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय बैटर्स की गूंज, कप्तान- उप कप्तान ने ठोकी सेंचुरी

84 पारी… 7वां शतक, भारतीय बैटर ने जड़ी लगातार दूसरी सेंचुरी, मिताली राज का रिकॉर्ड खतरे में

अफगानिस्तान के खिलाफ अजेय है टीम इंडिया
भारत और अफगानिस्तान की टीमें टी20 इंटरनेशनल मैचों में अभी तक 7 बार टकराई हैं. सातों बार भारतीय टीम विजयी रही है. अफगानिस्तान को भारत के खिलाफ पहली जीत की तलाश है. राशिद की कप्तानी वाली अफगानिस्तान टीम ने टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. भारत को इस टीम से सतर्क रहना होगा.

भारत का सुपर 8 का शेड्यूल
सुपर 8 में कुल 12 मैच खेले जाएंगे. टीम इंडिया सुपर 8 में अपना पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान से खेलेगी. इसके बाद रोहित एंड कंपनी 22 जून को बांग्लादेश से भिड़ेगी. टीम इंडिया तीसरे मैच में 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी. सुपर 8 में दो मैच जीतने के बाद टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी. भारतीय टीम अपने तीनों सुपर 8 के मैच रात 8:00 बजे से खेलेगी.

Tags: Icc T20 world cup, India vs Afghanistan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article